Rani Mukherjee Saree Look : महिलाओं को साड़ियों बेहद पसंद होती हैं. लेकिन 40 प्लस उम्र के बाद वह कपड़ों के चुनाव थोड़ा सोच समझ कर करती हैं. ऐसे में रानी मुखर्जी के साड़ी लुक्स से आइडिया ले सकती हैं.
Rani Mukherjee Saree Look : 40 के उम्र के बाद से महिलाओं को कपड़ों के चुनाव थोड़ा सोच समझ कर करना होता है. ऐसे इसलिए क्योंकि एक उम्र के बाद आपके बॉडी पर हर कुछ सूट नहीं करता है. ऐसे में अगर आप इस उम्र में भी जवान दिखना चाहती हैं तो रानी मुखर्जी के ये साड़ी आपके लुक को पूरी तरह से बदल देंगे.ऐसे में आज हम आपके लिए उनके कुछ खास साड़ी लुक्स लेकर आए हैं.
बनारसी साड़ी

रेड कलर की बनारसी साड़ी में रानी मुखर्जी का ये लुक बेहद एलिगेंट है. गोल्डन कलर के ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस के लुक में शाही तड़का एड हुआ है. वहीं सटल मेकअप, सिंपल बिंदी उनके लुक को और भी ज्यादा रिच बना रही है. इस तरह का लुक किसी भी फैमिली फंक्शन, शादी में रीक्रिएट किया जा सकता है.
सिल्क साड़ी

इस सिल्क साड़ी को रानी मुखर्जी ने बंगाली स्टाइल में पहना है. वह इस साड़ी में बिल्कुल रॉयल लुक दें रही हैं. उन्होंने इस लुक को हाथों में बैंगल्स और मिनीमल ज्वेलरी के साथ पूरा किया है. इस तरह का लुक फेस्टिवल सीजन या फिर किसी थीम इवेंट में ट्राई कर सकती हैं.
पेस्टल कलर

किसी भी उम्र की महिलाओं पर पेस्टल कलर सूट करता है. वहीं, रानी मुखर्जी भी इस साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं. स्लीक बन और बालों में लगे गजरे के साथ और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है. वहीं गले में मैचिंग स्टोन के नेकपीस और फ्लॉलेस मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया गया है. आप भी इस तरह के लुक से आइडिया लेकर पार्टियों में क्लासी दिख सकती हैं.
वाइट और ब्लैक

वाइट और ब्लैक कलर की साड़ियां बेहद आकर्षित करती हैं. रानी मुखर्जी ने दो तरह से पेयर किया है. एक लुक में उन्होंने डीप नेक ब्लाउज पेयर किया है और बिना ज्वेलरी के लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा है. वहीं दूसरे लुक में एक्ट्रेस ने बोट नेक ब्लाउज पेयर किया है और मल्टी कलर नेकलेस से लुक को पूरा किया है.
शिमरी साड़ी

शिमरी साड़ियों का फैशन कभी खत्म नहीं होता है. ये अक्सर ही ट्रेंड में रहते हैं. रानी मुखर्जी इस मैटेलिक साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं. लाइट मेकअप और ईयररिंग उनके लुक को कॉम्पलिमेंटेबल बना रहे हैं. आप भी अपने वार्डरोब में इस तरह की साड़ी एड कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Sleeves Design For Summers : गर्मियों में इन स्लीव्स डिजाइन से मिलेगी राहत, स्टाइल के साथ कम्फर्ट का होगा साथ