Manu Bhaker Saree Collection: अगर आप भी ऐसी साड़ियां ढूंढ़ रही हैं जिन्हें आप ऑफिस में फ्लॉन्ट कर सकें? तो आज आपके लिए मनु भाकर का साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं.
25 April, 2025
Manu Bhaker Saree Collection: भारत की लड़कियों को सूट और साड़ी पहनना काफी पसंद होता है. कोई खास फंक्शन हो या शादी और त्योहार, हर मौके पर इंडियन गर्ल एथनिक वियर की शॉपिंग में लग जाती हैं. हालांकि, वर्किंग वुमन के लिए सूट-साड़ी पहनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हालांकि, वर्क प्लेस पर साड़ी-सूट पहनकर अलग ही ग्रेस मिलती है. अगर आप भी बिजनेस वुमन हैं तो फिर मनु भाकर का ये सूट और साड़ी लुक देखिए. आप भी उनसे आइडिया लेकर अपने वर्क प्लेस पर बेस्ट दिख सकती हैं.

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
अगर आपको कोई बिजनेस पार्टी अटेंड करनी है और आप कुछ लाइट और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो फिर मनु भाकर की तरह ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी पहन सकती हैं.

वाइन कुर्ता सेट
मनु भाकर अपनी सादगी से करोड़ों भारतीयों का दिल जीत चुकी हैं. यहां वो वाइन कलर के प्लाजो कुर्ता सेट में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. आप भी इस तरह का सूट अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं.

कॉन्सेप्ट साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह मनु भाकर को भी कॉन्सेप्ट साड़ियों का शौक है. यहाँ वो पीले रंग की कॉन्सेप्ट साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. आप भी ऑफिस पार्टीज के लिए इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः छोटे चेहरे वाली लड़कियों पर खूब जमेंगी ये 8 हेयरस्टाइल, हर तरह के कपड़ों में लगेंगी सबसे हसीन

चिकनकारी कुर्ता सेट
चिकनकारी कुर्ती और कुर्ता सेट मार्केट में खूब ट्रेंड कर रहा है. अगर आपको भी चिकनकारी कुर्ता सेट पसंद हैं तो मनु भाकर के सिंपल लुक से आइडिया ले सकती हैं.

पेस्टल कलर सूट
मनु भाकर पेस्टर ग्रीन कलर के सूट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. ऑफिस मीटिंग हो या फिर कोई छोटा मोटा फंक्शन, आप इस तरह का पेस्टल कुर्ता सेट कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया पर पहनने के लिए परफेक्ट हैं ये पीली और गोल्डन साड़ियां, मिलेगा परफेक्ट एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक