Yellow Saree for Akshaya Tritiya: आज आपके लिए पीली और गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ियों का कलेक्शन लाए हैं. आप इन्हें इस अक्षय तृतीया पर पहन सकती हैं.
25 April, 2025
Yellow Saree for Akshaya Tritiya: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का त्योहार काफी खास माना गया है. इस दिन नए कपड़े पहनना और सोना खरीदना शुभ माना जाता है. यही वजह है कि अक्षय तृतीया पर सुनार की दुकानों पर खूब भीड़ होती है. इस दिन पीले और गोल्डन रंग के कपड़े पहने जाते हैं. अगर आप भी अक्षय तृतीया के लिए पीली या फिर गोल्डन साड़ी ढूंढ़ रही हैं तो आज आपके लिए उन्हीं का कलेक्शन लेकर आए हैं. इस रंग की साड़ियां आप सिर्फ अक्षय तृतीया पर ही नहीं बल्कि किसी भी खास मौके और फंक्शन पर पहन सकती हैं.

पीली कॉटन साड़ी
कैटरीना कैफ का ये साड़ी लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने एक लाइटवेट येलो कॉटन साड़ी को मैचिंग वी नेक ब्लाउज के साथ पहना.

टिश्यू साड़ी
अगर आप कॉटन साड़ियां नहीं पहनतीं तब अदिति राव हैदरी की तरह टिश्यू साड़ी का ऑप्शन चूज कर सकती हैं. उन्होंने एक लाइट येलो कलर की टिश्यू साड़ी को मिरर वर्क वाले डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया.

सिल्क साड़ी
अगर आप पीले रंग की साड़ी नहीं पहनना चाहतीं तब आप तारा सुतारिया जैसी क्रीम कलर की साड़ी पहनकर अक्षय तृतीया सेलिब्रेट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः लिपस्टिक के ये 7 शेड्स आपने होठों को बनाएंगे और खूबसूरत, बोल्ड दिखने के लिए जरूर करें ट्राई

रस्ट गोल्डन
रस्ट गोल्डन साड़ी पहनकर एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. अक्षय तृतीया के लिए शोभिता की साड़ी और लुक परफेक्ट है.

हैवी वर्क गोल्डन साड़ी
लाइट की जगह आप हैवी वर्क वाली गोल्डन साड़ी भी पहन सकती हैं. वैसे अक्षय तृतीया के अलावा ये साड़ी हर फक्शन के लिए परफेक्ट रहेगी.

ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ियों का ट्रेंड लंबा चलने वाला है. इस तरह की लाइटवेट साड़ियां गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट रहेंगी.
यह भी पढ़ेंः छोटे चेहरे वाली लड़कियों पर खूब जमेंगी ये 8 हेयरस्टाइल, हर तरह के कपड़ों में लगेंगी सबसे हसीन