धमकी के बाद हड़कंप मच गया और टाउन एएसपी के साथ पीरबहोर थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. टाउन एसडीपीओ दीक्षा ने बताया, “कोर्ट के हर कोने की जांच की गई है.
Patna: पटना सिविल कोर्ट को शुक्रवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद कोर्ट परिसर और पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. धमकी के बाद कोर्ट परिसर में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली. तीनों गेटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ई-मेल में कहा गया है, ‘जज साहब, पहलगाम आखिरी तिनका था. आज के ऑपरेशन में सिर्फ 6 दिन लगे, लेकिन जिहादियों के दिमाग को तैयार करने में 6 महीने से ज्यादा का वक्त लग गया.
खुफिया जानकारी से पुष्टि हुई है कि आपके कोर्ट परिसर में आरडीएक्स आधारित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस आईईडी गुप्त रूप से लगाया गया है. जिसे आज दोपहर 2:30 बजे विस्फोट कर दिया जाएगा. यह जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. टाउन एसडीपीओ दीक्षा ने बताया, “कोर्ट के हर कोने की जांच की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
आतंकी हमले के बाद पटना पुलिस हाई अलर्ट पर
कहा कि हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है. इसके साथ ही डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते द्वारा कोर्ट परिसर की भी तलाशी ली जा रही है. अधिवक्ता ऋषिकेश नारायण सिंह ने बताया,”हमें ई-मेल के जरिए कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस हर किसी की जांच कर रही है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पटना पुलिस हाई अलर्ट पर है. बिहार के डीजीपी ने हाल ही में राज्य की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए थे.
पटना सिविल कोर्ट में धमकी भरा ई-मेल आने के बाद पटना रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस सामान की गहन चेकिंग कर रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे लावारिस किसी भी वस्तु को न छुएं. यदि कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. शहर के हर चौराहे पर भी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः ‘सूअर और पाकिस्तानियों का प्रवेश वर्जित’, पहलगाम में आतंकी हमले पर भारत में गुस्सा; इंदौर में लगे नारे