Pakistan Break Ceasefire : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं है. पहलगाम हमले के बाद से उसने 24 घंटे के अंदर दो बार Loc पर गोलीबारी की है.
Pakistan Break Ceasefire : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले से बाद से पाकिस्तान बौखला गया है. वह अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं है. इस कड़ी में उसने एक बार फिर 24 घंटे के अंदर Loc पर गोलीबारी की है. इसके बाद से भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. बता दें कि इसके पहले शुक्रवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर को तोड़ते हुए सीमा पर गोलीबारी की थी.
शुक्रवार को भी हुई थी गोलीबारी
यहां आपको बता दें कि इस पहले शुक्रवार यानी 25 अप्रैल को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की थी. इसका एक्शन लेते हुए भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था. हालांकि, जनहानि की कोई खबर नहीं है. वहीं, दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ श्रीनगर का दौरा किया था.
सेना ने दी जानकारी
गौरतलब है कि Loc पर हुए गोलीबारी की जानकारी भारतीय सेना के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि Loc के कुछ जहगों पर पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की है. इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि काफी समय से दोनों देशों के बीच शांति बहाल होने से इन इलाकों में विकास होने लगा था.
बैठक में लिए गए अहम फैसले
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में करीब 28 लोगों की जान चली गई थी जिसके बाद से ही सरकार इस मामले पर अपनी नजर बनाई हुई है और अलर्ट मोड में आ गई है. इस हमले के बाद से सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. इसमें साल 1960 की सिंधु जल संधि को रोक दिया गया है. इतना ही नहीं पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति पर भी रोक लगा दिया गया है. वहीं, भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: BJP पार्षद राजा इकबाल सिंह बने दिल्ली के मेयर, इतने वोटों से मिली जीत; AAP ने लगाए गंभीर आरोप