Hairstyle for Small Face: अच्छी हेयरस्टाइ किसी का भी लुक बदल सकती है. ऐसे में आज हम छोटे फेस वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल आइडिया लेकर आए हैं.
25 April, 2025
Hairstyle for Small Face: आप कितने भी महंगे कपड़े और जूलरी पहन लें, लेकिन हेयरस्टाइल अच्छी नहीं है तो लुक परफेक्ट नहीं होगा. कहने का मतलब ये है कि अच्छी हेयरस्टाइल किसी का भी लुक परफेक्ट बना सकती है. अगर आप भी हेयरस्टाइल को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं तो यहां आपके लिए कई आइडिया लेकर आए हैं. खासतौर से ये हेयरस्टाइल छोटे चेहरे वाली लड़कियों के लिए बेस्ट रहेंगी.

हाई बन
बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना संघी की तरह अगर आपका फेस भी छोटा है तो उन्हीं की तरह हाई बन ट्राई कर सकती हैं. ये हेयरस्टाइल इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़ों पर अच्छी लगेगी.

स्लीक बन
स्लीक बन के साथ संजना के चेहरे के फीचर्स अच्छी तरह से फ्लॉन्ट हो रहे हैं. वैसे स्लीक हेयर बन इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है. आप इस हेयरस्टाइल को अपनी साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं.

स्ट्रेट हेयर
अगर आपको स्लीक और एलिगेंट लुक चाहिए तो फिर स्ट्रेट हेयर का सहारा ले सकती हैं. ये सिंपल सी हेयरस्टाइल हर तरह के आउटफिट्स पर सूट करती है.

सॉफ्ट कर्ल
बनारसी साड़ी में संजना संघी की खूबसूरती से आप भी नजर नहीं हटा पाएंगे. चोकर हार और सॉफ्ट कर्ल ओपन हेयर एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः प्लाजो, शरारा से सलवार तक, कुर्ती के साथ पहनने के लिए देखें 7 बॉटम वियर डिजाइन

लूज चोटी
आज कल आप लड़कियों को चोटी हेयरस्टाइल में कम ही देखेंगे. हालांकि, छोटे चेहरे वाली लड़कियों को इस तरह की लूज चोटी काफी अच्छी लगती है.

हाई पोनी
सेंटर पार्टिशन के साथ हाई पोनी में संजना संघी का लुक देखने लायक है. उन्होंने अपने पिंक आउटफिट में कैमरे को गजब के पोज दिए. आप भी इस तरह की हेयरस्टाइल ट्राई करके देखें.

फ्रेंच चोटी विद ओपन हेयर
जब आपको ये समझ ना आए कि परफेक्ट लुक के लिए कौन सी हेयरस्टाइल बनाएं तब, फ्रेंच चोटी विद ओपन हेयर ट्राई करें. बाकी संजना संघी के लुक से स्टाइलिंग टिप्स भी ले सकती हैं.

मैसी हॉफ बन
वेस्टर्न वियर के साथ इस तरह का मैसी हॉफ बन हेयरस्टाइल भी काफी अच्छा लगता है. आप अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः लिपस्टिक के ये 7 शेड्स आपने होठों को बनाएंगे और खूबसूरत, बोल्ड दिखने के लिए जरूर करें ट्राई