Rubina Dilaik Saree for New Moother: रुबीना दिलैक टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आज नई मदर्स के लिए उन्हीं के साड़ी लुक्स लेकर आए हैं.
08 April, 2025
Rubina Dilaik Saree for New Moother: टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने साल 2023 में जुडवां बच्चियों को जन्म दिया था. हालांकि, मां बनने के बाद भी रुबीना ने अपनी फिटनेस को नजरअंदाज नहीं किया. ऐसे में आज हम आपके लिए रुबीना का फिटनेस रूटीन तो नहीं लेकिन उनका साड़ी कलेक्शन जरूर लेकर आए हैं. रुबीना जैसी साड़ियां नई मम्मियों पर खूब जचेंगी.

सिल्क साड़ी
मल्टी पिंक टोन वाली ये सिल्क साड़ी यंग एज वुमन को काफी पसंद आएगी. अगर आप भी बोल्ड लुक चाहती हैं साड़ी को रुबीना जैसे डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
पेस्टल ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी रुबीना पर खूब जच रही है. वैसे भी पेस्टल कलर इन दिनों हर लड़की के फेवरेट बन चुके हैं. आप भी इन्हें अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं.

शिफॉन साड़ी
गुलाबी रंग वैसे भी लड़कियों का फेवरेट होता है. यहां रुबीना दिलैक ने भी पिंक कलर की शिफॉन साड़ी पहनकर कैमरे को पोज दिए. अगर आप न्यू मदर हैं तो ऐसी लाइटवेट साड़ियां आपके लिए बेस्ट रहेंगी.
यह भी पढ़ेंः साड़ियों के साथ परफेक्ट रहेंगी Ishaa Saha जैसी हेयरस्टाइल, लगेंगी उनसे भी ज्यादा खूबसूरत

टिश्यू साड़ी
टिश्यू साड़ी भी काफी वक्त से मार्केट में खूब ट्रेंड कर रही हैं. ये लाइटवेट साड़ियां आपको रॉयल लुक देती हैं. आप भी इस वेडिंग सीजन रुबीना की तरह टिश्यू साड़ी पहन सकती हैं.

ब्लैक साड़ी
एक परफेक्ट ब्लैक साड़ी को आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती है. ब्लैक कलर हमेशा फैशन में रहता है. यहां रुबीना ने भी गोल्डन मोटिफ्स वाली ब्लैक साड़ी को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया.

नेट साड़ी
रुबीना दिलैक की पेस्टल नेट साड़ी हर लड़की की पसंद बन सकती है. आप इस तरह की साड़ी को डे और नाइट, दोनों फंक्शन में पहन सकती हैं. आप भी क्लासी लुक के लिए रुबीना की तरह अपने साड़ी लुक को स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः ये कॉटन सूट गर्मियों में भी रखेंगे आपको कूल, पहनकर दिखेंगी करिश्मा कपूर