IPL 2025 : आईपीएल के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का अभी तक प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. इसी बीच कप्तान पैट कमिंस के साथ उनकी पत्नी भी काफी परेशान नजर आईं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी भी शेयर की है.
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है और सीजन का आधे मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की बाद करें तो इस सीजन में सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पॉइंट टेबल में 8 मैचों में से 6 हारने के बाद 7वें स्थान पर विराजमान है. इसी बीच टीम के कप्तान पैट कमिंस इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. दरअसल, आईपीएल का 34 मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में SRH और CSK के बीच खेला गया. इसी कड़ी में पैट कमिंस के अलावा उनकी वाइफ बेकी कमिंस भी काफी परेशान नजर आ रही हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की है.

पैट की वाइफ ने किया इनाम का एलान
बेकी कमिंस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सूचना लगाई है और उससे पता चल रहा है कि वह एक जरूरी वस्तु खोने पर काफी परेशान सी नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी स्टोरी पर एक तस्वीर लगाई है जिसमें लिखा है कि खोया हुआ वेडिंग बैंड जिसने वापस लौटाया तो उसको इनाम दिया जाएगा. मामला यह है कि बेकी के लिए यह बैंड इसलिए काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उनको यह शादी में मिला था और उन्होंने यह बैंड दुल्हन बनने के दौरान भी पहना था. अपनी स्टोरी में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि नमस्ते पड़ोसियों, मैंने क्लोवेली और तामारामा के बीच सैर करने के दौरान अपना वेडिंग बैंड खो दिया. अगर आपको यह कहीं मिल जाए तो आप मुझे कॉल या टेकस्ट मैसेज करके सूचना दें.

यह भी पढ़ें- 75 की उम्र में सुनील गावस्कर का स्टेडियम में दिखा बचपन, चंपक के साथ किया उछल-कूद; देखें वायरल वीडियो
बेकी कमिंस ने किया नंबर शेयर
बेकी ने कहा कि इस बैंड से मेरा एक गहरा लगाव है और अगर यह किसी को मिलता है तो मुझे कृपया करके लौटा दें. इसको वापिस करने वाले व्यक्ति को नकद इनाम भी दिया जाएगा. मैं आपके समर्थन और दयालुता का वेट करूंगी कि आप यह बैंड मुझे लौटाएं. इस दौरान बेकी ने अपनी स्टोरी में एक नंबर (0478 328942) भी दिया है जिस पर सूचना शेयर की जा सकती है. आपको बताते चलें कि पैट कमिंस और बेकी की लव स्टोरी किसी फिल्मी दुनिया से कम नहीं है. पेट और बेकी ने एक-दूसरे को 8 सालों तक डेट किया था और लंबे अंतराल के बाद साल 2022 में शादी के बंधन में बंध गए थे. इस दौरान दिलचस्प बात यह है कि शादी होने से पहले ही पैट और बेकी माता-पिता बन गए थे.

यह भी पढ़ें- आतंकियों को ‘स्वतंत्रता सेनानी’ कहने पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, देश के उप-प्रधानमंत्री को लगाई फटकार