कुमार ने यहां जंतर-मंतर पर आयोजित एक विरोध सभा में कहा कि अब समय आ गया है कि दुनिया को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से मुक्त किया जाए.
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार शुक्रवार को पाकिस्तान पर जमकर बरसे. उन्होंने पाक के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को भारत में शामिल करने की मांग की. कुमार ने पड़ोसी देश द्वारा बढ़ावा दिए जा रहे आतंकवाद को कुचलने का आह्वान किया. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया.
कुमार ने शुक्रवार को जंतर-मंतर पर आयोजित एक विरोध सभा में कहा कि अब समय आ गया है कि दुनिया को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से मुक्त किया जाए. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा उठाए गए “कठोर कूटनीतिक कदमों” ने पाकिस्तान को दुनिया में अलग-थलग कर दिया है.
पाकिस्तान अपने कुकृत्यों की सजा भुगतने के लिए रहे तैयार
उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को अपने कुकृत्यों की सजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि पहलगाम की घटना महज एक साधारण आतंकवादी हमला नहीं बल्कि “देश की संप्रभुता और हिंदू समाज” के लिए एक बड़ी चुनौती थी. उन्होंने कहा कि अब सरकार ने सीमा पार की लड़ाई लड़नी शुरू कर दी है और देश को विश्वास है कि जल्द ही अपेक्षित परिणाम देखने को मिलेंगे. जैन ने लोगों से एकता का आह्वान करते हुए उन्हें सतर्क रहने और अपने समर्थन से सुरक्षा बलों के हाथ मजबूत करने को कहा.
विहिप ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि देश भर में सैकड़ों स्थानों पर हुए विरोध प्रदर्शनों में समाज के सभी वर्गों के बुद्धिजीवियों और सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया.सभी की एक ही मांग थी कि देश में जिहादी आतंकवाद के समूह को नष्ट करना और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाना बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः कश्मीर आतंकी हमले के बाद देशभर में विरोध की लहर: इंदौर में पाकिस्तान के खिलाफ विवादित पोस्टर और 1 करोड़ का इनाम