Shreya Ghoshal Indian Wear: आज हम आपके लिए सुरों की मल्लिका Shreya Ghoshal के इंडियन वियर के कलेक्शन लेकर आए हैं.
Shreya Ghoshal Indian Wear: बॉलीवुड की सिंगर Shreya Ghoshal की आवाज का हर कोई दीवाना है. इतना ही नहीं लोग उनके इंडियन लुक पर भी खूब फिदा हैं. ऐसे में हम आपके लिए आज उनकी शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आपका भी लुक और स्टाइल लाजवाब है जाएगा.
शिमरी साड़ी

इस डबल शेड शिमरी साड़ी में श्रेया बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. इस तरह की साड़ी को आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए सिंगर ने बोल्ड मेकअप किया है.
येलो साड़ी

इस तरह की सिंपल येला साड़ी को आप हल्दी के फंक्शन में जा सकती हैं. अपने इस लुक को उन्होंने लंबे इयररिंग्स, खुले बालों और बिंदी के साथ पूरा किया है. वह इस लुक में कमाल लग रही हैं.
इंडो-वेस्टर्न सूट

इस तरह के इंडो-वेस्टर्न सूट में सिंगर कमाल लग रही हैं. इस डार्क कलर के पर्पल सूट को उन्होंने श्रग के साथ कैरी किया है. इस दौरान उन्होंने न्यूड मेकअप किया है.
येलो लहंगा

अगर आप इन गर्मियों में शादी अटेंड करनी वाली हैं तो ये येलो कलर का लहंगा बेहद कुल लुक देगा. इतना ही नहीं इस तरह के लहंगे इस तरह के मौसम के लिए परफेक्ट होते हैं.
ब्लू लहंगा

इस ब्लू कलर के लहंगा में सिंगर श्रेया काफी रॉयल लग रही हैं. इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप का यूज किया है.
यह भी पढ़ें: Types Of Ladies HandBags : आपके हर लुक में जान डाल देंगे ये पर्स के लेटेस्ट डिजाइन, हर कोई आपको…