US News : अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि जुगविंदर सिंह बरार कई शिपिंग कंपनियों के मालिक हैं जिनके पास करीब 30 शिप का एक बेड़ा है. इसमें से कई ईरानी छाया बेड़े का हिस्सा हैं.
US News : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने ईरानी तेल कंपनी की शिपिंग में शामिल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक भारतीय नागरिक और दो भारत स्थित संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि जुगविंदर सिंह बरार कई शिपिंग कंपनियों के मालिक हैं जिनके पास करीब 30 शिप का एक बेड़ा है. इसमें से कई ईरानी छाया बेड़े का हिस्सा है. 30 बेड़े जहाजों में UAE के अलावा भारत स्थित शिपिंग कंपनी ग्लोबल टैंकर्स प्राइवेट लिमिटेड (GTPL) और पेट्रोकेमिकल बिक्री कंपनी बीएंडपी सॉल्यूशंस प्राइवेट (B&PSP) शामिल है.
ईरान के लिए बनाता है नेटवर्क
इसी बीच बताते चलें कि जुगविंदर सिंह बरार UAE के अलावा शिपिंग कंपनी ग्लोबल टैंकर्स प्राइवेट लिमिटेड और पेट्रोकेमिकल बिक्री कंपनी बी एंड पी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. वहीं, ट्रेजरी विभाग के विदेशी संपत्ति नियमंत्रण कार्यालय (OFAC) ने बरार दो UAE और दो भारत आधारित संस्थाओं को नामित किया है जो नेशनल ईरानी ऑयल कंपनी (NIOC) और ईरानी सेना की ओर से ईरानी तेल का परिवहन किया है. एजेंसी ने आगे कहा कि बरार के जहाज इराक, ईरान, UAE और ओमान की खाड़ी के जलक्षेत्र में ईरानी पेट्रोलियम के उच्च जोखिम वाले जहाज से जहाज हस्तांतरण में लगे हुए हैं.
शैडो फ्लीट जहाजों से किया जाता है तेल लोड
स्कॉट बेसेंट ने कहा कि ईरानी शासन ने अपनी तेल बिक्री को बेहतर करने के लिए बरार और उनकी कंपनियों पर निर्भरता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ईरान के तेल निर्यात के सभी तत्वों को पूरी तरह से खत्म कर देगा जो खासकर ईरान से जुड़कर तेल बेचने में मदद करते हैं. बरार एक जहाज कप्तान और UAE स्थित कंपनियों प्राइम टैंकर्स एलएसी और ग्लोरी इंटरनेशनल एफजेड-एलएलसी के मालिक हैं. वह अपनी कंपनियों के माध्यम से करीब 30 जहाजों से तेल और पेट्रोलियम का प्रबंधन करते हैं ताकि दूसरे शैडो फ्लीट जहाजों से ईरानी तेल लोड किया जा सके. एजेंसी ने बताया कि एक टैंकर को भरने के लिए ट्रांसफर की जरूरत होने की वजह से इन ऑपरेशनों को पूरा होने में कई दिन लग सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ‘न्याय के लिए भारत का समर्थन…’ आतंकी तहव्वुर राणा का ‘भारत प्रत्यर्पण’ पर बोला अमेरिका