Andaz Apna Apna: सलमान खान और आमिर खान की कल्ट कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ एक बार फिर सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख की कमाई की.
26-04-25
Andaz Apna Apna: 31 साल बाद ‘अंदाज़ अपना अपना’ की री-रिलीज़ ने दर्शकों के बीच पुरानी यादें ताज़ा कर दीं. सलमान और आमिर की यह कल्ट कॉमेडी फिल्म थियेटर में दोबारा देखने का अनुभव दर्शकों के लिए खास रहा. फिल्म की पहले दिन की 25 लाख रुपये की कमाई इस बात का संकेत है कि नॉस्टैल्जिया आज भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है. री-रिलीज़ ट्रेंड के तहत यह फिल्म न केवल पुराने फैंस को आकर्षित कर रही है, बल्कि नई पीढ़ी को भी 90 के दशक की मनोरंजक और सरल कॉमेडी से रूबरू करा रही है.
री-रिलीज़ ट्रेंड ने बदला फिल्म इंडस्ट्री का नजरिया
पिछले कुछ वर्षों में फिल्म इंडस्ट्री में पुराने सुपरहिट और कल्ट फिल्मों की री-रिलीज़ का चलन बढ़ता जा रहा है. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘शोले’, ‘गदर’ जैसी कई फिल्मों की दोबारा रिलीज़ ने यह साबित किया है कि क्लासिक्स का जादू आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है. निर्माताओं को भी यह समझ आ गया है कि नॉस्टैल्जिया और थियेटर एक्सपीरियंस का मेल दर्शकों को फिर से खींच सकता है. इसी कड़ी में अब ‘अंदाज़ अपना अपना’ को दोबारा थियेटर में लाया गया है, और शुरुआती प्रतिक्रिया इसे एक सफल कदम साबित कर रही है.

‘अंदाज़ अपना अपना’ ने दिखाई पुरानी चमक
निर्माता विनय कुमार सिन्हा द्वारा 31 साल पहले बनाई गई यह फिल्म आज भी बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म में सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी, साथ में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन की मौजूदगी, और उसके साथ फिल्म के यादगार किरदार – जैसे क्राइम मास्टर गोगो और तेजा – ने इसे कल्ट लेवल पर पहुंचा दिया था. आज जब फिल्म दोबारा बड़े पर्दे पर आई है, तो पुराने दर्शकों के साथ-साथ नई पीढ़ी को भी इसके संवादों और हास्य ने प्रभावित किया है.
ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई
फिल्म की री-रिलीज़ के पहले ही दिन 25 लाख रुपये की कमाई इस बात का संकेत है कि फिल्म आज भी दर्शकों को आकर्षित कर सकती है. आमतौर पर पुरानी फिल्मों की री-रिलीज़ से ऐसी उम्मीदें नहीं की जातीं, लेकिन ‘अंदाज़ अपना अपना’ की लोकप्रियता और इसके संवादों की पॉप कल्चर में गूंज ने इसे एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है. सप्ताहांत में दर्शकों की संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है, खासतौर पर फैमिली ऑडियंस और युवा वर्ग की ओर से.
नॉस्टैल्जिया ने फिर खींचा दर्शकों को
90 के दशक की फिल्मों की एक खास बात यह थी कि उनमें सरल, मनोरंजक और पारिवारिक कॉमेडी का एक खास स्वाद होता था. ‘अंदाज़ अपना अपना’ उन्हीं फिल्मों में से एक है, जिसकी यादें आज भी लोगों के दिलों में ताजा हैं. फिल्म के संवाद जैसे “तेजा मैं हूं, मार्क इधर है” और “गोगो को गुस्सा आता है” आज भी सोशल मीडिया मीम्स में ट्रेंड करते हैं. री-रिलीज़ के बाद भी सोशल मीडिया पर दर्शकों ने फिल्म को लेकर भावनात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं और कई यूज़र्स ने अपने बचपन की यादें साझा की हैं.
यह भी पढ़े: पहले दिन ही लड़खड़ाई इमरान की “ग्राउंड जीरो”