Neeru Bajwa Suit Look: नीरू बाजवा पंजाब की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है. आज आपके लिए उन्हीं के सूट लुक्स लेकर आए हैं.
11 April, 2025
Neeru Bajwa Suit Look: पंजाबी फिल्मों की सबसे फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक नीरू बाजवा का स्टाइल काफी शानदारा है. उनके सूट लुक्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. अगर आप भी नीरू के स्टाइल को पसंद करती हैं तो आज आपके लिए नीरू बाजवा के सबसे खूबसूरत सूट लुक्स ढूंढ़कर लाए हैं.

अनारकली
सोनम बाजवा का अनारकली सूट उन पर खूब जच रहा है. गर्मियों में अगर आप भी किसी की हल्दी सेरेमनी अटेंड करने वाली हैं, तो इस तरह का सूट आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

फ्रॉक सूट
नीरू बाजवा जैसा नियोन पिंक कलर का फ्रॉक सूट किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है. इस वेडिंग सीजन के लिए आप उनके इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.

व्हाइट अनारकली
व्हाइट कलर का अनारकली सूट ज्यादातर लड़कियों को पसंद आता है. गर्मियों के लिए इस तरह का कॉटन अनारकली सूट परफेक्ट च्वॉइस हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः लड़कियों पर छाया हैंडलूम साड़ियों का खुमार, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं इस ट्रेंड में सवार

पर्पल सूट
अनारकली सूट नीरू बाजवा को कितने पसंद है, आपको भी इसका अंदाजा हो चुका होगा. यहां भी वो पर्पल रंग के कढ़ाई वाले अनारकली सूट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं.

शरारा सूट
वेलवेट फैब्रिक से बना डार्क ग्रीन कलर का शरारा सूट नीरू बाजवा की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. आप भी इस तरह के सिंपल लुक से सबका दिल जीत सकती हैं.

गुलाबी सलवार सूट
आप भी इस तरह का प्रिंटेड सलवार सूट पहनकर बिल्कुल पंजाबी कुड़ी लगेंगी. वैसे भी गर्मियों में ऐसे लाइट कलर्स काफी अच्छे लगते हैं.
यह भी पढ़ेंः एथनिक से लेकर बोल्ड तक, एवरग्रीन है Rashmika Mandanna का साड़ी स्टाइल