Lehenga Designs for Mehndi Ceremony: अगर आप कोई मेहंदी फंक्शन अटेंड करना चाहती हैं तो आज आपके लिए खास लहंगे और साड़ियों का कलेक्शन लाए हैं.
26 April, 2025
Lehenga Designs for Mehndi Ceremony: शादी के फंक्शन में मेहंदी सेरेमनी बड़ी ही खास होती है. इस दिन के लिए दुल्हन तो खास तैयारियां करती ही हैं, साथ ही उनकी सहेलियां और बहनें भी खूब सजती-संवरती हैं. अगर आप भी इस वेडिंग सीजन मेहंदी फंक्शन अटेंड़ करने वाली हैं तो आज आपके लिए कुछ लहंगा और साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप मेहंदी फंक्शन के लिए रेडी हो जाएंगी.

बनारसी साड़ी
अगर आपका मेहंदी फंक्शन बड़े लेवल पर सेलिब्रेट हो रहा है तब आप इस तरह की ब्रोकेट वाली बनारसी साड़ी भी पहन सकती हैं. ऐसी साड़ी आपको रॉयल लुक देगी.

मॉर्डन लहंगा
एक्ट्रेस अवनीर कौर का ये लुक और लहंगा मेहंदी फंक्शन के लिए एक दम परफेक्ट है. आप भी स्टाइलिंग के लिए उनके लुक से आइडिया ले सकती हैं.

ऑर्गेंजा साड़ी
रश्मिका मंदाना ने डार्क कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर लोगों का खूब दिल जीता. आप इस तरह की साड़ी को मेहंदी फंक्शन के अलावा किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःबिजनेस वुमन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं Manu Bhaker जैसी स्टनिंग साड़ियां, हर मीटिंग में लगेंगी बेस्ट

जैतूनी बिंदू लहंगा
गर्मियों के मौसम में फंक्शन का मजा लेने के लिए आप प्रियामणि की तरह ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक से बना जैतूनी बिंदू लहंगा भी पहन सकती हैं.

मेहंदी कलर लहंगा
मेहंदी के फंक्शन में मेहंदी कलर का लहंगा पहनकर जाएंगी तो और हसीन लगेंगी. गर्मियों में इस तरह का लाइटवेट लहंगा आपके फंक्शन का मजा दोगुना कर देगा.

नियोन ग्रीन साड़ी
वाणी कपूर की तरह आप नियोन ग्रीन कलर की साड़ी भी मेहंदी फंक्शन में पहन सकती हैं. वैसे आप इस रंग की साड़ी को मेहंदी के साथ-साथ हल्दी के फंक्शन में भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः50 की उम्र में भी लगेंगी बॉलीवुड हीरोइनों की तरह स्टनिंग, जब पहनेंगी काजोल जैसी स्टाइलिश साड़ियां