IPL 2025 : पंजाब किंग्स के खिलाफ भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना मैच गंवा दिया हो लेकिन उसके एक फिल्डर ने लोगों का दिल जीत लिया. इस प्लेयर ने बाउंड्री पर इतना शानदार कैच पकड़ा की अंपायर भी हैरान हो गए.
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का रोमांच जारी है और सभी टीम क्वालिफाई करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. इसी बीच 30 अप्रै, 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में CSK को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब ने चेन्नई को इस मैच में 4 विकेट से हरा दिया. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फिल्डर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brewis) ने अपनी बेहतरीन फिल्डिंग के दम एक ऐसा कैच पकड़ा कि बार-बार वीडियो देखने के बाद भी यकीन नहीं हो रहा है कि यह कैसे हुआ और लोग कहने लगे कि हर बार की तरह इस बार भी कुछ अलग देखने को मिला.
दो बार की कोशिश के बाद पकड़ा कैच
इस सीजन में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स कुछ खास नहीं कर पाई हो लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने एक ही हैरतअंगेज कैच से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने शानदार कैच पकड़ने के अलावा 32 रनों की तूफानी भी पारी खेली जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर वह चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से दिए गए 191 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने 18वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर मिड की तरफ शानदार शॉट खेलने का प्रयास किया और उस दौरान लग रहा था कि यह आसानी से बाउंड्री पार करके 6 रन देकर जाएगा. इसी बीच CSK के फिल्डर डेवाल्ड ब्रेविस गेंद की तरफ तेजी से दौड़े और बाउंड्री पर शानदार कैच लपक लिया.
WHAT. A. CATCH 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
An absolute stunner from Dewald Brevis at the boundary😍
Excellent awareness from him 🫡
Updates ▶ https://t.co/eXWTTv7Xhd #TATAIPL | #CSKvPBKS | @ChennaiIPL pic.twitter.com/CjZgjdEvUQ
यह भी पढ़ें- अपनी इंजरी को लेकर Ajinkya Rahane ने दिया बड़ा अपडेट; DC के खिलाफ मिली जीत का बताया प्लान
अंपायर को नहीं हुआ विश्वास
बता दें कि कैच पकड़ने के बाद फिल्डर ने जैसे ही देखा कि वह बाउंड्री के पार जा रहा है तो उसने गेंद को हवा में उछाल दिया. इसके बाद वह बाउंड्री पार चले गए जहां पर वह वापिस बाउंड्री के अंदर कैच पकड़ते हैं और बैलेंस नहीं बनने के बीच एक बार फिर हवा में गेंद को उछाल देते हैं जहां पर ब्रेविस बाउंड्री के बाहर जाते हैं और सीमा के अंदर आकर कैच पकड़ लेते हैं. इसके बाद मैदान में खड़े अंपायर ने थर्ड अंपयार की तरफ इशारा किया जिसके बाद रिप्ले करके देखा गया तो उसमें पता चला कि यह सही तरीके से कैच पकड़ा गया है और इसके बाद शशांक सिंह 12 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलकर पवेलियन की ओर लौट गए. इस सीजन में अभी तक एक से बढ़कर एक कैच पकड़ा गया है जिसमें ब्रेविस का यह कैच भी शामिल हो गया है.
यह भी पढ़ें- भारत से युद्ध मोल लेने के बाद PAK खेलेगा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज, PCB ने एलान किया पूरा शेड्यूल