Home Entertainment Pakistani Actors Insta Banned : हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी एक्टर के Instagram अकांउट हुआ बंद

Pakistani Actors Insta Banned : हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी एक्टर के Instagram अकांउट हुआ बंद

by Live Times
0 comment
pakistani actors ban

Pakistani Actors Insta Accounts Banned : पहलगाम के हमले के बाद से सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसले ले रही है. इस बीच हानिया आमिर से लेकर माहिरा खान तक कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं.

Pakistani Actors Insta Accounts Banned : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसले ले रही है. इस कड़ी में सरकार ने कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया है. इनमें हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर समेत कई बड़े नाम शामिल हैं.

हानिया के भारत में भी हैं फैन

आपको बता दें कि हानिया आमिर की भारत में भी खूब फैन फॉगिंग है. इंस्टा पर भी उन्हें कई भारतीय फॉलो करते हैं. वहीं, हमले के बाद से उन्होंने भारत के लिए अपना सपोर्ट दिखाया था. वहीं, दूसरी ओर उनके बॉलीवुड में डेब्यू की भी चर्चा तेज थी, लेकिन अब उनका ये सपना टूटता दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें:‘Kesari Chapter 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, दूसरे शनिवार को हुई जोरदार कमाई

लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

हानिया के साथ ही माहिरा खान, आयजा खान, इकरा अजीज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी गाज गिरी है. इनके इंस्टा अकाउंट भारत में नहीं दिखाई दें रहे हैं. सिर्फ हानिया ही नहीं इन सितारों की भी भारत में खूब फैन फॉगिंग है. लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं. इनकी फिल्मों और सीरियल के साथ ही इनके सूट पर भारतीय दर्शक का खूब प्यार लुटाते रहे हैं.

फवाद खान का अकाउंट नहीं हुआ बैन

इस बीच हैरान कर देने वाली यह है कि पाकिस्तान के एक्टर फवाद खान का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन नहीं हुआ है. वहीं, करीब 9 साल के बाद से फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के साख वो बॉलीवुड में कमबैक कर रहे थे, जिसपर ग्रहण लग गया है. सरकार उनकी फिल्म पर बैन लगा दिया है. ऐसे में जब पाकिस्तानी सितारों पर सरकार इतना सख्त एक्शन ले रही है तो वहीं, फवाद का इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भारत में देखा जा सकता है. फवाद की फिल्म पर विवाद होने के बावजूद उनके अकाउंट पर प्रतिबंध नहीं लगा है.

यह भी पढ़ें: International Labour Day 2025: मजदूरों की जिंदगी पर बनी हैं ये फिल्में, पर्दे पर दिखी संघर्ष की कहानी

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00