Padma Awards 2025 : भारतीय क्रिकेटर और पूर्व स्पिनर आर अश्विन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.
Padma Awards 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है. आपको बता दें कि पिछले साल ही अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था.
पिछले साल लिया था संन्यास
बता दें कि अश्विन भारतीय टीम के सबसे महान स्पिनरों में से एक है. उन्होंने पिछले साल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वहीं, फिलहाल वो IPL की शानदार टीन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेल रहे हैं जो इस समय अपनी अच्छे फॉर्म में नहीं दिखाई दे रही है.
Congratulations to @ashwinravi99 on being conferred the prestigious Padma Shri award by the Hon'ble President of India @rashtrapatibhvn, honouring his remarkable achievements and an illustrious career with #TeamIndia pic.twitter.com/8HlYQx3Dsl
— BCCI (@BCCI) April 28, 2025
इनको भी मिला अवॉर्ड
अश्विन के साथ ही भारत के हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश को भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. वहीं, पिछले साल उन्होंने हॉकी से संन्यास ले लिया था. उन्होंने इस खेल में अपना बहुत योगदान दिया है. श्रीजेश ने पुरुष हॉकी में भारत के लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
BCCI ने दी बधाई
वहीं, इस कड़ी में BCCI ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर अश्विन को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने की बधाई दी है. इस, वीडियो में उन्हें राष्ट्रपति के हाथों अवॉर्ड लेते देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि भारत के माननीय राष्ट्रपति की ओर से प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर आर अश्विन को बधाई. ये उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और टीम इंडिया के साथ एक शानदार करियर का सम्मान है.

अश्विन के करियर पर एक नजर
अश्विन के करियर की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मुकाबले खेले हैं. वहीं, वह साल 2011 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले टीम का भी हिस्सा थे. इतना ही नहीं वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इनके नाम 537 विकेट हैं. वहीं, अश्विन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
यह भी पढ़ें: IPL : 14 साल के वैभव ने IPL में बनाए नए रिकॉर्ड, बनें शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी