Home Latest क्या होगी Vaibhav Suryavanshi की अगली चुनौती? रवि शास्त्री ने युवा क्रिकेटर को दिया मंत्र

क्या होगी Vaibhav Suryavanshi की अगली चुनौती? रवि शास्त्री ने युवा क्रिकेटर को दिया मंत्र

by Sachin Kumar
0 comment
Vaibhav Suryavanshi Next Challenge Ravi Shastri Mantr

Vaibhav Suryavanshi Next Challenge : आईपीएल 2025 में युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है.

Vaibhav Suryavanshi Next Challenge : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का रोमांच जारी है और इस दौरान सभी की जुबां पर बस वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का नाम है. साथ ही वह आईपीएल के ऑक्शन से ही चर्चाओं में बने हुए हैं. वैभव ने राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से एक भी पारी नहीं खेली थे उस दौरान भी उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. वर्तमान में इसलिए ज्यादा चर्चाओं में हैं क्योंकि वह सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस वक्त चारों उनकी चर्चा हो रही है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर प्रतिक्रिया दी है और उन्हें बताया कि युवराज को अभी किन-किन चीजों का सामना करना चाहिए.

क्रिस गेल के बाद जड़ा सबसे तेज शतक

आपको बताते चलें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंदों में अपना करियर का पहला शतक जमा दिया. वह अब आईपीएल के इतिहास में दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे तेज शतक जड़ा है. वैभव से इस समय सिर्फ क्रिस गेल ही आगे हैं जिन्होंने 30 गेंदों में ही शतक जमा दिया था. इसके अलावा आईपीएल में सबसे तेज शतकीय पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज की उपाधि उन्होंने अपने नाम कर ली है. उन्होंने इस मामले में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, उन्होंने 37 गेंदों में अपना शतक जमाने का काम किया था.

पेस और बाउंस का रखना होगा ध्यान : शास्त्री

वैभव सूर्यवंशी की जहां हर तरफ तारीफ हो रही है तो वहीं पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उनको नई चुनौती के बारे में बताया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि अभी वैभव काफी युवा हैं और उन्हें फिलहाल खेलने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह ऐसी उम्र है जहां पर कई बार असफलता भी हाथ लगेगी. अब उन पर यह निर्भर करता है कि जब वह फेल होंगे तो उसे कैसे हैंडल करते हैं. लोग कई सारी चीजों को नया लेकर आएंगे और जब युवा बल्लेबाज बैटिंग के लिए पिच पर आएगा तो उस वक्त गेंदबाज अपनी नई तकनीक के साथ मैदान पर उतरेगा. रवि शास्त्री ने आगे कहा कि जब आप किसी गेंदबाज की पहली गेंद पर छक्का लगाते हैं तो वह उनती की एग्रेशिव होकर गेंदबाजी करता है फिर वह यह नहीं देखता है कि सामने खड़ा बल्लेबाज 14 साल का है या फिर 20 का है. शास्त्री ने युवा बल्लेबाज को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें पेस और बाउंस गेंद का भी सामना करना सीखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- ‘हिंदुओं के खिलाफ नफरत भरी…’ दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी को जमकर लताड़ा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00