Latest Bridal Chudha Design: अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं और अपने लिए चूड़ा ढूंढ़ रही हैं तो फिर यहां आपके लिए उनके नए डिजाइन लेकर आए हैं.
01 May, 2025
Latest Bridal Chudha Design: हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन सबसे खास होता है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए वो लाखों रुपये खर्च कर देती हैं. अपने आउटफिट्स से लेकर मेकअप और जूलरी पर भी खूब पैसा उड़ाती हैं. वहीं, चूड़ा भी दुल्हन के लुक को कम्पलीट करने में बड़ी भूमिका निभाता है. वैसे भी चूड़ा पहनना अब ट्रेडिशन के साथ साथ फैशन स्टेटमेंट बन चुका है. अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं और अपने लिए खूबसूरत चूड़ा ढूंढ़ रही हैं तो फिर ये नया कलेक्शन देखें. ये खूबसरत चूड़े आपके ब्राइडल लुक को और शानदार बना देंगे.

मैचिंग चूड़ा
आजकल दुल्हन अपने ब्राइडल आउटफिट से मैच करता हुआ चूड़ा पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. अगर आपको भी ऐसा लुक चाहिए तो आइडिया ले सकती हैं.

पीच कलर चूड़ा
रकुल प्रीत सिंह मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी के ब्राइडल लहंगे में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने बेबी पिंक कलर के चूड़े के साथ अपना दुल्हन वाला लुक कम्पलीट किया.

कलर ब्लॉकिंग
आउटफिट के कलर टोन से मिलता गहरे या फिर हल्के रंग का चूड़ा आपके लुक को और निखार सकता है. आप भी इस कलर ब्लॉकिंग पैटर्न को फॉलो कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मी चरम सीमा पर पहुंचे, उससे पहले खरीद लें कॉटन के कपड़े; इन कुर्ता सेट्स को पहनकर लगेंगी सबसे हटके

लाल चूड़ा
लाल रंग का चूड़ा कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. इसकी खासियत ये है कि आप लाल चूड़े को किसी भी कलर के ब्राइडल आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं.

कलीरे
अगर आप अपनी शादी में चूड़ा नहीं पहनना चाहतीं तब आप इस तरह के खूबसूरत और क्लासी कलीरे भी पहन सकती हैं. आप सिर्फ कंगन के साथ इन्हें पेयर करेंगी तो भी अच्छी लगेंगी.

जड़ाऊ चूड़ा
आप आलिया भट्ट की तरह हैवी जड़ाऊ चूड़ा भी पहन सकती हैं. इस तरह का चूड़ा आपको परफेक्ट और रॉयल लुक देगा. बाकी स्टाइलिंग के लिए आलिया के लुक को ध्यान में रख सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः रॉयल घरानों की महिलाओं के लिए बनती है ये साड़ी, खासतौर से रानियां पहनकर इतराया करती थीं