Rohit Sharma: रोहित शर्मा सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक ऐसा नाम है जो लाखों क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में बसता है. 38 साल की उम्र में भी उनका खेल और फिटनेस युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देती है.
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो में से एक, रोहित शर्मा आज 30 अप्रैल को 38 साल के हो गए. मुंबई के इस स्टाइलिश ओपनर ने सिर्फ रिकॉर्ड्स ही नहीं बनाए, बल्कि अपने शांत स्वभाव और क्लासिक बैटिंग से करोड़ों दिल भी जीते हैं. इस खास मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें, उनकी कुल संपत्ति, शौक और उनके यादगार रिकॉर्ड्स.
कितनी है रोहित शर्मा की नेटवर्थ?

रोहित शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 250 करोड़ रुपये के आसपास मानी जाती है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा BCCI की सैलरी, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट (मुंबई इंडियंस के साथ), और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. रोहित कई दिग्गज ब्रांड्स जैसे CEAT, Adidas, Hublot और Oakley के एंबेसडर रह चुके हैं. इसके अलावा रोहित का मुंबई में एक शानदार अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. कारों के शौकीन रोहित के पास BMW M5, Mercedes GLS, और Audi जैसी लग्ज़री गाड़ियां भी हैं.
रिकॉर्ड्स की बात करें तो ‘हिटमैन’ हैं सबसे अलग

रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल में तीन दोहरे शतक दर्ज हैं- जो आज तक किसी और बल्लेबाज ने नहीं किया. उनका 264 रनों का स्कोर (2014, श्रीलंका के खिलाफ) आज भी वनडे इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने सबसे ज़्यादा शतक (4) लगाए हैं, और वो एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास तीनों फॉर्मेट में शतक हैं. रोहित ने भारत को कई बार अकेले दम पर मैच जिताए हैं, और उनकी कप्तानी में भारत ने कई अहम सीरीज अपने नाम की हैं.
Read More: क्या होगी Vaibhav Suryavanshi की अगली चुनौती? रवि शास्त्री ने युवा क्रिकेटर को दिया मंत्र
क्या पसंद है रोहित शर्मा को?

क्रिकेट के अलावा रोहित शर्मा को वन्यजीव संरक्षण में गहरी रुचि है. वो WWF इंडिया के एक्टिव सपोर्टर रहे हैं और पर्यावरण के मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं.
खाने की बात करें तो रोहित को घरेलू खाना और खासकर ‘आलू पराठा’ बेहद पसंद है. परिवार के साथ समय बिताना, अपनी बेटी समायरा के साथ खेलना और शांति पसंद करना उनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा है.
IPL में भी चमकता रहा है रोहित का सितारा

मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने टीम को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया- ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो उन्हें इस लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक बनाता है. उनकी रणनीतिक सोच और शांत व्यवहार ने उन्हें कप्तानी में भी अलग पहचान दिलाई है.
यह भी पढ़ें: ‘हिंदुओं के खिलाफ नफरत भरी…’ दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी को जमकर लताड़ा