Home Sports ‘हिंदुओं के खिलाफ नफरत भरी…’ दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी को जमकर लताड़ा

‘हिंदुओं के खिलाफ नफरत भरी…’ दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी को जमकर लताड़ा

by Sachin Kumar
0 comment
Pahalgam Attack: Danish Kaneria Vs Shahid Afridi

Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान बिलबिलाया गया है. इसी बीच पाक के नेता से लेकर क्रिकेटर तक बेतुके बयान देने लग गए हैं. इसी बीच शाहिद अफरीदी ने कहा कि कश्मीर में हमला हुआ नहीं कि इस्लामाबाद को दोषी ठहरा दिया जाता है.

Pahalgam Attack : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसले लिए हैं. केंद्र की तरफ से लिए मुख्य फैसलों आतंकीस्तान सिंधु नदी संधि को रद्द करने से लेकर पाक नागरिकों को जल्द देश छोड़ने के एलान के बाद से हिल गया है. इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कई बेतुके बयान दिए हैं और उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले का सबूत तक मांग लिया है. हालांकि, अफरीदी के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है और इसी बीच पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरिदी के बयान का आलोचना की है. उन्होंने कहा कि शाहिद अफरीदी जैसे चरमपंथियों को मंच देने के लिए भारतीय मीडिया भी जिम्मेदार है.

भारतीय शो चलाने पर टीवी तोड़ा

दानिश कनेरिया ने अफरीदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही शख्स हैं जिन्होंने मुझ पर इस्लाम अपनाने का दबाव डाला और बात यहां तक आ गई इन्होंने मेरे साथ खाना खाने से भी इन्कार कर दिया था. दानिश कनेरिया ने अपने ऑफिशियल प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर लिखा कि उन्होंने पहले भी हिंदुओं के बारे में खुलेआम नफरत भरी टिप्पणियां की हैं और एक बार कथित तौर पर एक टीवी तोड़ दिया था क्योंकि उनकी बेटी एक भारतीय टीवी शो देख रही थीं. ऐसे विभाजनकारी व्यवहार को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों को टीवी पर समय नहीं दिया जाना चाहिए और हमें सामूहिक रूप से आतंकवाद और नफरत के सभी रूपों की निंदा करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- ‘क्या रे हीरो, अब आ रहा है…’ LSG vs MI मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने लिए शार्दुल ठाकुर से मजे; देखें वीडियो

पहले पाकिस्तान के खिलाफ सबूत लाओ

शाहिन अफरीदी ने अपने बयान में कहा कि यह काफी निराशाजनक है भारत सरकार ने एक बार फिर बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आतंकी हमले का आरोप लगा दिया है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आरोप न केवल तनाव बढ़ाते हैं बल्कि शांति प्रयासों में भी बाधित डालने काम करती है. अफरीदी ने कहा कि भारत को बिना सबूत के आरोप-प्रत्यारोप लगाने की बजाय बातचीत में भाग लेकर असली मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए. साथ ही क्रिकेट को राजनीति से थोड़ा अलग रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि साथ में आगे बढ़ने का नतीजा एकमात्र बातचीत है और आरोप-प्रत्यारोप से कुछ नहीं होने वाला है. इसके अलावा अफरीदी ने यहां तक कह दिया कि कश्मीर में हमला हुआ नहीं कि नई दिल्ली ने सीधे तौर पर इस्लामाबाद पर इल्जाम लगा दिया.

यह भी पढ़ें- WWE SmackDown में हारने के बाद रेसलर .., Triple H से की स्पेशल मांग; जानें पूरा मामला

इस्लाम शांति से रहना सिखाता है

अफरीदी ने कहा कि इस्लाम सिर्फ शांति से रहना सिखलाता है और पाकिस्तान इस तरह की हरकतों में शामिल नहीं होता है. उन्होंने कहा कि अगर भारत में पटाका तक फट जाता है तो उसका दोष वह पाकिस्तान पर लगा देता है. उन्होंने भारतीय मीडिया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भारत में हमला हुआ नहीं कि उनका मीडिया बॉलीवुड में बदल गया. इसलिए हर चीज को बॉलीवुड मत बनाओ क्योंकि मैं इन चीजों से हैरान हो जाता हूं.

यह भी पढ़ें- ‘काले दे लिबास दी शौकीन…’ RJ Mahvash ने .. होते हैं कूल, यूजर्स ने की कमेंट्स की बौछार

हिंदू देवताओं का अपमान किया

इसी कड़ी में कनेरिया ने बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के हाल ही में अमेरिका में हुए शो को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड एक्टर ने भारत सरकार की तरफ से ब्लैकलिस्ट किए गए चरमपंथियों और खालिस्तानियों के साथ परफॉर्म किया. एक बीफ पार्टी आयोजित की गई थी और उसमें हिंदू देवताओं को खुलेआम अममान किया गया था. उन्होंने कहा कि ‘शान’ भी अगले महीने उसी समूह के साथ परफॉर्म करने वाले हैं. मैं इन लोगों के खिलाफ गृह मंत्रालय से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.

यह भी पढ़ें- Padma Awards 2025 : अश्विन पद्म श्री से सम्मानित, पीआर श्रीजेश भी मिला सम्मान; BCCI ने दी बधाई

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00