Stylish Blouses: अपनी बोरिंग साड़ियों और लहगों को नया लुक देने के लिए आप अपने भाई की Engagement में इस तरह के ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं.
Stylish Blouses: लड़कियों की सबसे बड़ी टेंशन ये होती है कि साड़ी या लहंगे के साथ किस तरह के ब्लाउज कैरी करें, क्योंकि एक ही तरह के लुक से आप भी बोर हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप अपने भाई की Engagement में साड़ी या लहंगे के लिए ब्लाउज की डिजाइन सर्च कर रही हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. ऐसे डिजाइन जब आप पहनेंगी तो हर किसी की नजरें आप पर ही टिकीं रहेंगी. ऐसे में आप भी इस तरह के ब्लाउज के लिए आइडिया ले सकती हैं.
क्लोज नेक

अगर आप कुछ डिफ्रेंट स्टाइल या रॉयल लुक चाहती हैं तो आपको दीपिका पादुकोण का ये ब्लाउज बेहद पसंद आएगा. इस तस्वीर में उन्होंने सिल्क साड़ी के साथ क्लोज नेक फुल स्लीव ब्लाउज कैकी किया है जो उनके लुक को पूरी तरह से निखार रहा है.
स्लीवलेस ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज का फैशन एवरग्रीन होता है. आप किसी भी टाइप के साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. स्लीवलेस ब्लाउज आपके थनिक अंदाज में ग्लैमर के रंग घोल देता है फिर चाहे वो साड़ी हो या लहंगा. दीपिका पादुकोण ने इस साड़ी के साथ जो ब्लाउज पहना है वह स्लीवलेस होने के साथ ही कटवर्क स्टाइल का है. उनके ब्लाउज में भी गोल्डन जरी वर्क किया गया है. इस तरह के ब्लाउज आप लोकल दर्जी से डिजाइन करवा सकती हैं.
फुल स्लीव सेक्विन ब्लाउज

दीपिका पादुकोण ने अपनी इस सिंपल काले रंग की साड़ी के साथ लंबी आस्तीन वाले हाई नेक ब्लाउज को पेयर किया है. उन्होंने अपने ब्लू कलर के सिल्क साड़ी के साथ भी इस तरह का ही ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है. आप भी अपने भाई की Engagement में इस तरह के लुक को ट्राई कर सबकी ध्यान खींच सकती हैं.
फ्लोरल ब्लाउज

शिफॉन की साड़ी हो या नेट का लहंगा इस तरह के फ्लोरल हॉफ स्लीव ब्लाउज हर फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है. आप भी एक्ट्रेस की तरह इस तरह के ब्लाउज को डिजाइन कतरवा सकती हैं. जिन लड़कियों की बॉडी पियर शेप है, वो भी आधी आस्तीन वाले इस तरह के हाई नेक ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की बिब्बोजान Aditi Rao Hydari जैसी ट्रेडिशनल साड़ियां पहन आप भी दिखेंगी रॉयल