UP News : यूपी के कौशांबी में वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर बड़ा एक्शन लिया गया है. करीब 93 बीघा जमीन को सरकारी जमीन के रूप में दर्ज कराई गई है.
UP News : वक्फ बोर्ड को लेकर विरोध के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस कड़ी में यूपी के कौशांबी में करीब 93 बीघा जमीन को सरकारी जमीन के रूप में दर्ज करा दिया गया है. इस मामले पर बात करते हुए कौशांबी के डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि जिले में कुल 98.95 हेक्टेयर जमीन वक्फ बोर्ड के नाम पर दर्ज है. इसमें 93 बीघा वक्फ संपत्ति को कब्जा मुक्त करते हुए सरकारी खाते में जमा कराया गया है. जांच में पाया गया है कि वक्फ बोर्ड के नाम से पहले या भूमि ग्राम समाज के खाते में दर्ज थी.
आज भी SC में होगी सुनवाई
इस कड़ी में वक्फ संशोधित कानून को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज यानी 17 अप्रैल को सुनवाई करेगा. सुनवाई के समय वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई अन्य वकीलों ने इस कानून को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की थी. कोर्ट ने दलीलों को सुनने के बाद अंतरिम आदेश पारित करने जा रहा था, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पहले केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की दलीलों को सुन लिया जाए, उसके बाद ही कोई आदेश पारित करेगा.
जांच टीम का गठन
यहां आपको बता दें कि जिलों के तीनों तहसीलों में जांच टीम की गठन कर दिया गया है. वहीं, जांच में पता चला है कि ज्यादातर वक्फ संपत्ति पर कब्रिस्तान और मदरसे बने हुए हैं.
मेरठ में भी तेज हुई हलचल
गौरतलब है कि वक्फ बिल में संशोधन के बाद मेरठ में भी वक्फ से जुड़ी संपत्तियों को लेकर हलचल हलचल तेज हो गई है. इस कड़ी में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद रुहेल आलम ने बताया कि एक रिकॉर्ड के अनुसार, जिले में सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 2661 और शिया वक्फ बोर्ड के पास 81 संपत्तियां हैं. उन्होंने कहा कि इन संपत्तियों की जांच की जा रही है, अगर कोई भी जमीन सरकारी होती है, तो उसे नियम के अनुसार कब्जा मुक्त कराकर सरकारी खाते में दर्ज करा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Waqf Bill: वक्फ के लिए आज अग्निपरीक्षा का दिन, सरकार ने राज्यसभा में पेश किया बिल