Trendy Sarees For Women: आज हम आपके लिए रुबीना दिलैक के कलेक्शन से इंस्पायर ऐसी साड़ियां लेकर आए हैं जो हर फिगर वाली लड़कियों पर खूब जचेंगी करेंगी.
Trendy Sarees For Women: साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसका फैशन कभी खत्म नहीं होगा. 50 साल पहले भी लड़कियां साड़ी पहनती थीं और आज भी हर खास मौके पर वह साड़ी को ज्यादा महत्व देती हैं. वैसे आज हम आपके लिए साड़ी कलेक्शन नहीं बल्कि उन साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं जो हर फिगर वाली लड़कियों पर कमाल लगेंगी.
ऑर्गेंजा साड़ी

इस येलो ऑर्गेंजा कलर की साड़ी में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बेहद क्लासी लग रही हैं. रुबीना दिलैक को टीवी इंडस्ट्री की क्वीन भी कहा जाता है. बालों में बन और मिमिमल मेकअप रुबीना के लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं.
ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर एवरग्रीन होता है. आप भी रुबीना दिलैक की तरह एक ब्लैक कलर की साड़ी को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें. ये पहनने में बहुत ही कंफर्टेबल और देखने में काफी स्टाइलिश होती हैं. उन्होंने नो जूलरी के साथ अपने क्लासी लुक को पूरा किया.
फ्लोरल साड़ी के साथ शर्ट

रुबीना दिलैक ने फ्लोरल साड़ी के साथ शर्ट स्टाइल ब्लाउज पहना है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थी. मल्टी कलर के साड़ी में रुबीना दिलैक किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने इसे गोल्डन चोकर, इयररिंग और सॉफ्ट मेकअप के साथ रुबीना ने अपने लुक को फिनिशिंग टच दिया.
सिंपल साड़ी

रुबीना दिलैक सिंपल लेकिन सोबर स्टाइल चुनना पसंद करती हैं. स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ उनका ये साड़ी लुक भी कमाल का लग रहा है. रुबीना दिलैक की ये पिंक कलर की साड़ी परफेक्ट है और कर्वी फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करने में मदद कर रही है. इस साड़ी को उन्होंने स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. ब्लाउज की खूबसूरती एक्ट्रेस के लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रही है.
नेट साड़ी

रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर उस वक्त आग लगा दी थी, जब उन्होंने लैवेंडर कलर की नेट की साड़ी पहनी थी. ब्लैक-व्हाइट स्ट्रैपलेस ब्लाउस में उनका लुक इतना गजब का था कि, फैन्स उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे थे. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने लंबे इयररिंग पहनें हैं.
रेड साड़ी

रुबीना दिलैक हमेशा अपने यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. इस लुक से साफ साबित होता है. जिस तरह रेड साड़ी को एक्ट्रेस ने स्टाइल किया है, वो सोशल मीडिया का पारा बढ़ाने के लिए परफेक्ट है.
ड्रेपिंग स्टाइल साड़ी

रुबीना ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डार्क ग्रीन कलर की साड़ी में खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में अदाकारा की यह साड़ी का ड्रेपिंग स्टाइल और इसका स्टाइलिश ब्लाउज बहुत ही क्लासी लग रहा है. हालांकि साड़ी का लुक इतना स्टाइलिश लग रहा था कि हर एक फोटो में हसीना कयामत ढा रही.
शिमरी साड़ी

गोल्डन शिमरी साड़ी में रुबीना दिलैक का ये अवतार की लोगों ने जमकर तारीफ की है. वह इस तस्वीर में बहुत खूबसूरत लग रही. उन्होंने इसे स्लीवलैस ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को स्टाइल किया जिसपर फर से डिटेलिंग की हुई है. आप भी रुबीना दिलैक के इस फ्रेश लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढे़ं: Summer Wedding Lehenga : गर्मियों के शादियों में बिखेरना है जलवा तो इस वेडिंग सीजन खरीदें सेलेब्रिटी स्टाइल लहंगे