New Mangalsutra design: अगर आप भी पत्नी को कोई गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो इस अक्षय तृतीया पर उन्हें लेटेस्ट डिजाइन वाला मंगलसूत्र दे सकते हैं.
12 April, 2025
New Mangalsutra design: 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. इस दिन लाखों लोग सोना खरीदते हैं. कई लोग अपनी पत्नी को इस दिन कोई गहना गिफ्ट करते हैं. अगर आप भी इस अक्षय तृतीया अपनी पत्नी को गोल्ड से बनी कोई चीज़ तोहफे में देने की सोच रहे हैं तो मंगलसूत्र से अच्छा ऑप्शन भला कौन सा होगा? यही वजह है कि आज आपके लिए गोल्ड मंगलसूत्र का लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं.

लाइटवेट डिजाइन
इस तरह के लाइटवेट मंगलसूत्र आप अपनी पत्नी को तोहफे में दे सकते हैं. इनकी खासियत ये है कि इन्हें वो वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं.

सॉलिटेयर मंगलसूत्र
अगर आपकी पॉकेट अलाउड करती है तो आप इस तरह का सॉलिटेयर डायमंड मंगलसूत्र भी खरीद सकते हैं. भले ही इनकी कीमत ज्यादा होती है, लेकिन इन्हें पहनकर अलग ही रॉयल वाली फीलिंग आती है.

इनफिनिटी डिजाइन
मंगलसूत्र में इनफिनिटी डिजाइन काफी पॉपुलर हो चुके हैं. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस डिजाइन का मंगलसूत्र पहनती हैं. आप भी अपनी पत्नी इसे गिफ्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः मेहंदी से लेकर शादी और संगीत तक, Hania Aamir के 10 आउटफिट्स आपके हर फंक्शन के लिए रहेंगे परफेक्ट

लेटेस्ट डिजाइन
वेस्टर्न और इंडियन, दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पहनने के लिए इस तरह के मंगलसूत्र डिजाइन अच्छे हैं. अगर आपकी पत्नी वर्किंग हैं तो उन्हें ये मंगलसूत्र जरूर पसंद आएंगे.

डबल चेन मंगलसूत्र
डबल चेन मंगलसूत्र इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं. नई नवेली दुल्हन के लिए इस तरह के डिजाइन बेस्ट ऑप्शन हैं. इसके अलावा आप मुंह दिखाई पर भी इसे पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं.

ट्रेडिशनल मंगलसूत्र
चाहे कितने भी नए डिजाइन के मंगलसूत्र आ जाएं लेकिन ट्रेडिशनल लुक की बात कुछ और ही होती है. यही वजह है कि आज भी हैवी और ट्रेडिशनल मंगलसूत्रों की खूब डिमांड है.
यह भी पढ़ेंः 6 खूबसूरत गुलाबी सूट जिन्हें पहनकर आप लगेंगी सुपर क्यूट, हर बार मिलेगा खिला खिला लुक