India-America Tariff Policy : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाई गई टैरिफ पर 90 दिन का रोक लगा दिया है. इस बीच भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं
India-America Tariff Policy : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लग गई है, जिसके बाद से ही बाजारों में स्थिरता लौट आई है. इस बीच दोनों देश के बीच व्यापार को लेकर बातचीत की जा रही है. वहीं, सरकार ने कहा है कि वह मुक्त व्यापार समझौते के लिए किसी भी दवाब में देश के हित से संझौता नहीं करेगी. इस बीच ट्रंप सरकार के प्रमुख सदस्य अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और माइकल वाल्ट्ज भारत आ रहे हैं. इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि भारत को पूरी उम्मीद है कि टैरिफ को लेकर चल रही सभी परेशानियों का ह मिलेगा.
टैरिफ पर बदलेंगे रुख
आपको बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस के साथ इस यात्रा को पूरा करने वाले हैं. बता दें कि भारत के यात्रा की योजना पहले ही बन गई थी. लेकिन ट्रंप के टैरिफ के चलते आक्रामक रुख को देखते हुए, उनके संभावित 21 अप्रैल को आगमन ने एक अलग आयाम ले लिया है. भारत को उम्मीद है कि वेंस, उन सलवटों को सुलझाएंगे जो बातचीत में प्रगति को रोक रही हैं.
पीएम मोदी के साथ करेंगे डिनर
गौरतलब है कि इस दौरान पीएम मोदी वेंस और उनके परिवार के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे. वहीं, सूत्रों की मानें तो उनके आगरा और जयपुर जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है. वाल्ट्ज, जो अनंत सेंटर की तरफ से आयोजित भारत-अमेरिका फोरम के आयोजन में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा करने वाले हैं. इस दौरान वाल्ट्ज के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत करने की उम्मीद है.
विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री भी करेंगे दौरा
यहां आपको बता दें कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ भी अगले कुछ महीनों में भारत आने की खबरें सामने आ रही है. इससे पहले कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत की मेजबानी करें, ऑस्ट्रेलिया अगले महीने में चुनाव के बाद शिखर सम्मेलन को लेकर अपनी तारीखें को लेकर फैसला लेगा.
यह भी पढ़ें: ट्रंप की तरफ से फिर मिलेगा झटका, फार्मा कंपनियां पर भी लगेगा टैरिफ; भारत पर दिखेगा असर
India-America Tariff Policy : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाई गई टैरिफ पर 90 दिन का रोक लगा दिया है. इस बीच भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं
India-America Tariff Policy : अमेेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लग गई है, जिसके बाद से ही बाजारों में स्थिरता लौट आई है. इस बीच दोनों देश के बीच व्यापार को लेकर बातचीत की जा रही है. वहीं, सरकार ने कहा है कि वह मुक्त व्यापार समझौते के लिए किसी भी दवाब में देश के हित से संझौता नहीं करेगी. इस बीच ट्रंप सरकार के प्रमुख सदस्य अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और माइकल वाल्ट्ज भारत आ रहे हैं. इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि भारत को पूरी उम्मीद है कि टैरिफ को लेकर चल रही सभी परेशानियों का ह मिलेगा.
टैरिफ पर बदलेंगे रुखआपको बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस के साथ इस यात्रा को पूरा करने वाले हैं. बता दें कि भारत के यात्रा की योजना पहले ही बन गई थी. लेकिन ट्रंप के टैरिफ के चलते आक्रामक रुख को देखते हुए, उनके संभावित 21 अप्रैल को आगमन ने एक अलग आयाम ले लिया है. भारत को उम्मीद है कि वेंस, उन सलवटों को सुलझाएंगे जो बातचीत में प्रगति को रोक रही पीएम मोदी के साथ करेंगे डिनरगौरतलब है कि इस दौरान पीएम मोदी वेंस और उनके परिवार के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे. वहीं, सूत्रों की मानें तो उनके आगरा और जयपुर जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है. वाल्ट्ज, जो अनंत सेंटर की तरफ से आयोजित भारत-अमेरिका फोरम के आयोजन में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा करने वाले हैं. इस दौरान वाल्ट्ज के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत करने की उम्मीद है.विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री भी करेंगे दौरायहां आपको बता दें कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ भी अगले कुछ महीनों में भारत आने की खबरें सामने आ रही है. इससे पहले कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत की मेजबानी करें, ऑस्ट्रेलिया अगले महीने में चुनाव के बाद शिखर सम्मेलन को लेकर अपनी तारीखें को लेकर फैसला यह भी पढ़ें: