Mahima Makwana Blouse Designs: आज हम आपके लिए एक्ट्रेस महिमा मकवाना से इंस्पायर शानदार लहंगा ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं.
18 February, 2025
Mahima Makwana Blouse Designs: लहंगे का ब्लाउज अच्छा बना हो तो लुक में अलग ही ग्रेस एड हो जाता है. लड़कियां लहंगा बनवाने या खरीदने में कई हजार से लेकर लाखों रुपये तक खर्च कर देती हैं. ऐसे में उनका पूरा फोकस होता है ब्लाउज पर. ब्लाउज का अच्छा डिजाइन आपके पूरे लुक को बदल सकता है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा मकवाना का शानदार लहंगा कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें देखकर आप ब्लाउज स्टिचिंग के लिए आइडिया ले सकती हैं.

जरा हटके लुक
महिमा मकवाना का ये लहंगा लुक जरा हटके है. उन्होंने अपने लहंगे को टॉप स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया. सॉफ्ट कर्ल, कुंदन जूलरी और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया.

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
महिमा ने एक प्रिंटेड शिफॉन लहंगे को प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया. यंग गर्ल के लिए इस तरह का लहंगा एक दम परफेक्ट है. आप भी उनके लुक से आइडिया ले सकती हैं.

सिंपल एंड सोबर
लाल रंग के एंब्रॉयडेड लहंगे में महिमा मकवाना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग सिंपल ब्लाउज के साथ पेयर किया. स्टेटमेंट चोकर हार, सॉफ्ट कर्ल और न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः घरारा सूट के 6 लेटेस्ट डिजाइन आपको देंगे महारानी जैसा रॉयल लुक, देखते ही पसंद आ जाएंगे ये पाकिस्तानी सूट

स्ट्रेपी ब्लाउज
ज्यादातर यंग गर्ल हैवी लहंगा पहनने से बचती हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो महिमा मकवाना का ये लुक देखें. उन्होंने एक प्रिंटेड ऑर्गेंजा लहंगे को मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर किया. इस लहंगे में वो किसी प्रिंसेस से कम नहीं दिख रही हैं.

बंद गला ब्लाउज
बंदल गला ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. खास बात ये है कि इस तरह के ब्लाउज हर उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं. एलिगेंट लुक के लिए आप भी अपने लहंगे को इस तरह के ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.

अरेबिक स्टाइल
पीच कलर का लहंगा महिमा मकवाना पर खूब खिल रहा है. उन्होंने अपने लहंगे को अरेबिक स्टाइल के ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप भी संगीत या शादी के लिए इस तरह का लुक कैरी करेंगी तो फंक्शन में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखेंगी.
यह भी पढ़ेंः सिंपल सूट और कुर्ती पहनकर हो गई हैं बोर तो बनवा लें लेटेस्ट डिजाइन के ये सूट, पहनकर लगेंगी महाकुंभ की Monalisa