Robert Vadra Controversy: हरियाणा लैंड स्कैम से जुड़े मामले में रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. ED ने एक बार फिर आज यानी 16 अप्रैल को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है.
Robert Vadra Controversy: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. उन्हें आज एक बार फिर हरियाणा लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके पहले वह कल यानी 15 अप्रैल को भी ईडी मुख्यालय में पेश हुए, जहां उनसे करीब 6 घंटे पूछताछ हुई. इस दौरान उनका बयान PMLA के तहत दर्ज किया गया.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
आज ED की ओर से होने वाली पूछताछ के बारे में खुद रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक के जरिए जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि
मेरे जन्मदिन के हफ्ते की सेवाएं कुछ दिन के लिए रोक दी गई है. मैंने बुजुर्ग लोगों को भोजन कराने और अलग-अलग क्षेत्रों के सभी बच्चों को गिफ्ट देने की जो योजनाएं बनाई हैं, उन्हें मैं तब तक जारी रखूंगा जब तक कि सरकार मुझे अच्छे काम करने और अल्पसंख्यकों के प्रति उनके अन्यायपूर्ण व्यवहार के बारे में बोलने से नहीं रोकती, या फिर अगर मेरे राजनीति में आने की इच्छाएं और बातें भी होती है. उन्होंने आगे लिखा कि लोगों की इच्छाओं और जरूरतों को पूरा करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता.
पहले भी जारी हुए थे समन
हरियाणा लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वाड्रा को इसके पहले 8 अप्रैल को तलब किया गया था, हालांकि, वह उस दौरान ED के समक्ष पेश नहीं हुए थे और नई तारीख की मांग की थी. इस कड़ी में जब वह 15 अप्रैल को ED दफ्तर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला साल 2018 का है. सुरेंद्र शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ 1 सितंबर, 2018 को मामला दर्ज करवाया था. इसके तहत रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज नाम की कंपनी से गुड़गांव के शिकोहपुर इलाके में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी. कुछ टाइम के बाद वाड्रा की कंपनी ने उस जमीन को डीएलएफ रियल एस्टेट कंपनी को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया थी. ईडी को इस बात का शक है कि यह सौदा काले धन को सफेद बनाने के लिए किया गया है.
यह भी पढ़ें:ED summons Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा को फिर ED का समन, पूछताछ के लिए पहुंचे ऑफिस