Gaza War : गाजा में इजराइल की तरफ से हवाई हमले किया गया जिसमें एक डॉक्टर की मौत हो गई. इस घटना की अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन ने आलोचना की है.
Gaza War: इजराइल और हमास के बीच शांति समझौता होने के बाद भी ऐसा लगा रहा है युद्ध शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. गाजा में अभी भी फिलिस्तीनियों का आम जन-जीवन काफी प्रवाभित है. इसी कड़ी में मंगलवार को गाजा पट्टी में कुवैत फील्ड अस्पताल के उत्तरी गेट पर इजराइली हवाई हमला किया गया जिसमें एक डॉक्टर की मौत हो गई और घटना में 9 लोग घायल हो गए. वहीं, अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि जिस जगह पर लाखों लोगों ने तंबू लोगों ने विशाल तंबू शिविरों में शरण ली है, वहां पर यह हमला किया गया है. वहीं, इजराइली सेना ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है.
अब गाजा में 51 हजार लोगों की मौत
इजराइल ने गाजा में 18 महीने के युद्ध के दौरान अस्पतालों पर छापे मारे हैं और जिसमें उसने दावा किया है कि यहां पर हमास के आंतकी छिपे हुए हैं. अस्पताल कर्मचारियों ने आरोपों से इन्कार किया है कि यहां पर किसी भी स्तर पर युद्ध की कोई योजना बनती हो या फिर अस्पतालों में हमास का अड्डा बनाया गया है. हमास ने इजराइल पर लापरवाही से नागरिकों को खतरे में डालने और हमारे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को खत्म करने की योजना बनाई है. मंगलवार को क्षेत्र स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार गाजा में इजराइली हमले में 51 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. पिछले महीने युद्धविराम होने के बाद इजराइल ने गाजा में प्रवेश करने से सभी खाद्य, दवा और अन्य सहायता को रोक दिया है.
हमास के हमले के बाद इजराइल हुआ उग्र
7 अक्टूबर, 2023 को हमास की तरफ से मिसाइल हमले के बाद इजराइल में 1200 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 251 लोगों का अपहरण कर लिया था. इसी बीच 59 बंधक अभी गाजा में है और उसमें से करीब 24 के जीवित होने का अनुमान है. हमास की तरफ से हमला करने के बाद इजराइल ने उग्र होकर गाजा में हमला कर दिया और 2 साल पूरे होने के बाद भी इजराइल की तरफ से हमला जारी है. इजराइल इस आधार पर हमला करता है कि गाजा में हमास के आतंकी हमारे देश पर हमला करने की साजिश रच रहा है. इसी कड़ी में यह अस्पताल पर हमला किया गया है क्योंकि इजराइल का मानना है कि वहां पर आतंकी हमले की साजिश जा रही है. बता दें कि हमास के सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू ओबेदा ने मंगलवार को कहा कि सीधे बमबारी ने उनके स्थान को निशाना बनाया.
यह भी पढें- ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दिया झटका, संस्थान ने इस बात को मानने से कर दिया था इंकार