India-China Relation : अमेरिका के साथ जारी ट्रेड वॉर में चीन लगातार भारत की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है. 1 जनवरी से लेकर 9 अप्रैल तक 85,000 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वीजा जारी किए हैं.
India-China Relation : अमेरिका के साथ जारी ट्रेड वॉर के चलते चीन भारत को लुभाने की कोशिश कर रहे है. इस कड़ी में 1 जनवरी से लेकर 9 अप्रैल तक 85,000 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वीजा जारी किए हैं. उनका ये कदम दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए किया गया है. इस दौरान भारत में चीन के राजदूत शू फेहॉन्ग ने ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को चीन आने के लिए आमंत्रित किया है और चीन में अधिक खुले, सुरक्षित और मैत्रीपूर्ण माहौल का अनुभव करने को कहा है.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि 1जनवरी से लेकर 9 अप्रैल, 2025 तक चीन ने भारतीय नागरिकों के लिए कुल 85,000 से ज्यादा वीजा जारी किए हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन आने वाले सभी भारतीय का स्वागत है. इस यात्रा से वे सुरक्षित और दोस्ताना चीन को जान सकेंगे.
चीन ने दी भारतीय सैलानियों को छूट
यहां आपको बता दें कि चीन ने भारतीय पर्यटकों को कई छूट दी है. इसमें सबसेज्यादा जरूरी है कि चीन के वीजा के लिए अप्लाई करने वाले भारतीयों को अब अनिवार्य तौर पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी. इससे वीजा एप्लिकेशन प्रक्रिया और आसान होगी. इसके साथ ही अगर भारतीय नागरिक कुछ समय के लिए चीन की यात्रा करना चाहते हैं तो उन्हें अब अपना बायोमेट्रिक डेटा पेश करने की जरूरत नहीं होगी. वहीं, दूसरी ओर चीन ने वीजा अप्रूवल सिस्टम तेज करने के लिए अप्रूवल समय-सीमा को भी आसान कर दिया है,जिससे प्रोसेस तेज हो गई है और वीजा शुल्क में भी कटौती की गई है.
यह भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर ED करेगी पूछताछ, फेसबुक पोस्ट के जरिए दी जानकारी; कहा- मैं तैयार हूं