पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन बीच दो लोगों की मौत हो गई.
Kolkata: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन बीच दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पीड़ित पिता और पुत्र हिंसा प्रभावित समसेरगंज इलाके में स्थित जाफराबाद में अपने घर के अंदर घायल अवस्था में पाए गए थे. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
उनके परिवार ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट की और जाने से पहले दोनों को चाकू मार दिया. अधिकारी ने कहा कि एक अलग घटना में समसेरगंज ब्लॉक के धुलियान में एक अन्य व्यक्ति को गोली लग गई. जिससे वह जख्मी हो गया. वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर विरोध-प्रदर्शन के दौरान जिले में हिंसा भड़क उठी थी. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा प्रभावित इलाकों के लोगों ने शुक्रवार को इसे दो समुदायों के बीच सौहार्द बिगाड़ने के लिए बाहरी लोगों का काम बताया.
पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से शनिवार को ताजा हिंसा की खबर मिली, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है. यह घटना मुस्लिम बहुल जिले के समसेरगंज ब्लॉक के धुलियान में हुई. उन्होंने बताया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को जिले के सुती और समसेरगंज इलाकों से बड़े पैमाने पर हिंसा हुई. हिंसा ने धुलियान रतनपुर जैसे इलाकों को प्रभावित किया, जहां हिंदू और मुस्लिम एक साथ रहते हैं.
पुलिस ने 118 लोगों को किया गिरफ्तार, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
दोनों समुदायों के लोगों ने कहा कि उन्होंने पहले ऐसी कोई घटना नहीं देखी है. शुक्रवार की हिंसा के बाद जिले के कुछ इलाकों में बीएसएफ को तैनात किया गया, जो बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है. कोलकाता के एडीजी (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने बताया कि हिंसा में शामिल अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देने और शांत रहने का आग्रह किया है. एडीजी और आईजी स्तर के वरिष्ठ अधिकारी मुर्शिदाबाद में स्थिति पर नजर रख रहे हैं और किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए विशेष बलों को तैनात किया गया है. एडीजी (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने बताया कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल हिंसा पर सुवेन्दु अधिकारी ने केंद्र से की बड़ी मांग, कहा- धारा 355 लागू की जाए