Home RegionalJammu Kashmir ‘सूअर और पाकिस्तानियों का प्रवेश वर्जित’, पहलगाम में आतंकी हमले पर भारत में गुस्सा; इंदौर में लगे नारे

‘सूअर और पाकिस्तानियों का प्रवेश वर्जित’, पहलगाम में आतंकी हमले पर भारत में गुस्सा; इंदौर में लगे नारे

by Live Times
0 comment
KASHMIR TERROR ATTACK: कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने कई घरों के चिराग भूझा दिए. जहां एक तरफ सरकार ने कई अहम फैसले लिए तो वहीं दूसरी तरफ जनता में भी आक्रोश फैला हुआ है. हर किसी ने अपने तरीके से इस हमले की निंदा की. किसी ने ट्वीट किया तो किसी ने कैंडल मार्च निकाली. इसी के चलते मध्यप्रदेश में भी निंदा करने का एक अनोखा अंदाज देखा गया.

Pahalgam Terror Attack : कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने कई घरों के चिराग भूझा दिए. जहां एक तरफ सरकार ने कई अहम फैसले लिए तो वहीं दूसरी तरफ जनता में भी आक्रोश फैला हुआ है.

25-04-25

Pahalgam Terror Attack : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है. इस हमले में 28 लोगों की जान गई. घटना के बाद पूरे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है. इस बीच, मध्य प्रदेश में भी पाकिस्तान के खिलाफ विरोध की आवाज़ें उठ रही हैं. इंदौर में छप्पन दुकान के पास लोगों ने पाकिस्तानियों के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं, जिनके जरिए वे अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्टर

मध्य प्रदेश के इंदौर में छप्पन दुकानों के पास एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें एक सुअर की तस्वीर के साथ लिखा गया है, “Pigs and Pakistanis Are Not Allowed” (सूअर और पाकिस्तानियों का यहां प्रवेश वर्जित है). यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के बाद सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

एडवोकेट ने घोषित किया 1 करोड़ का इनाम

इंदौर के एडवोकेट लोकेश मंगल ने आतंकवादियों का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र और मेल भेजा है. मंगल का कहना है कि जिस तरह निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा गया है, वह बेहद चिंताजनक है. इसी वजह से उन्होंने आतंकवादियों का सिर काटकर लाने वाले को नकद इनाम देने की बात की. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों को आतंकियों ने धर्म पूछकर गोलियों से मार डाला था.

यह भी पढ़े: BJP पार्षद राजा इकबाल सिंह बने दिल्ली के मेयर, इतने वोटों से मिली जीत; AAP ने लगाए गंभीर आरोप

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00