Delhi Mayor Election: भारतीय जनता पार्टी यानी BJP के पार्षद राजा इकबाल सिंह दिल्ली के नए मेयर बन गए हैं. इसके बाद से देश की राजधानी में ट्रिपल इंजन की सरकार है.
Delhi Mayor Election: देश की राजधानी दिल्ली में मेयर के चुनाव पूरे हो चुके हैं और इसके नतीजे भी आ गए हैं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी यानी BJP के पार्षद राजा इकबाल सिंह दिल्ली के नए मेयर बन गए हैं. इसके बाद से देश की राजधानी में ट्रिपल इंजन की सरकार है. बता दें कि 25 अप्रैल को दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. जहां मेयर के पद पर राजा इकबाल सिंह की जीत हुई तो डिप्टी मेयर के पद पर भी BJP ने जीत हासिल की. इस दौरान जय भगवान यादव ने जीत हासिल की.
कितने वोटों से जीते राजा इकबाल सिंह?
यहां आपको बता दें कि मेयर चुनाव में कुल 142 वोट डाले गए थे. इसमें राजा इकबाल सिंह को 133 वोट मिले जिसमें से एक वोट अमान्य घोषित कर दिया गया. वहीं, काग्रेंस को 8 वोट मिले थे. मेयर चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद से राजा इकबाल सिंह ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे. सफाई कार्यक्रम उनका पहला काम होगा. दिल्ली वासियों को सारी सुविधाएं दी जाएगी.
AAP ने किया चुनाव का बहिष्कार
गौरतलब है कि AAP ने दिल्ली में हुए मेयर चुनाव का बहिष्कार किया था. इस दौरान AAP ने BJP पर नगर निगम चुनावों का तमाशा बनाने और सत्ता हथियान का आरोप लगाया था. इसके बाद से BJP ने इस चुनाव में जीत हासिल की.
कौन हैं राजा इकबाल सिंह?
आपको बता दें कि राजा इकबाल सिंह BJP के नेता हैं और वह अब तक दिल्ली MCD के नेता विपक्ष की भूमिका में थे. इसके पहले वह नॉर्थMCD के मेयर पद भी संभाल चुके हैं. इसके साथ ही वह दिल्ली के जीटीबी नगर से पार्षद रह चुके हैं. वहीं, राजा इकबाल सिंह अकाली दल को छोड़ BJP में शामिल हुए थे.
कितने सालों में होता है चुनाव?
गौरतलब है कि साल 2022 के अंतिम महीने दिसंबर में जब मेयर के चुनाव हुए थे तो उसमें AAP ने जात हासिल की थी. इसके बाद से शैली ओबेरॉय मेयर चुनी गई थीं. आपको बता दें कि दिल्ली में हर साल नए मेयर का चुनाव किया जाता है. वहीं, मेयर के पद पर 5 साल में रोटेशन के आधार पर कार्यकाल को बांटा जाता है. पहला साल महिलाओं के लिए, दूसरा साल ओपन, तीसरा साल आरक्षित श्रेणी के लिए और बाकी के दो साल ओपन कैटेगरी के लिए निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें: कौन है गरुड़ कमांडो जो पहलगाम में हुए हमले का लेगा बदला? जानिए इनके काम करने का तरीका