Paranda Hairstyles: अगर आपको भी एथनिक वियर में परफेक्ट पंजाबी लुक चाहिए तो परांदा हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं.
12 April, 2025
Paranda Hairstyles: वैशाखी के त्योहार पर लड़कियां खूब सजती संवरती हैं. ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल पंजाबी सूट पहनकर वैशाखी का त्योहार सेलिब्रेट करती हैं. अगर आप भी परफेक्ट पंजाबी लुक चाहती हैं तो एथनिक वियर के साथ खूबसूरत परांदा हेयरस्टाइल बना सकती हैं. रंगीन धागों से बने और सजे ये परांदे आपके पंजाबी लुक में चार चांद लगा देंगे.

फुल्कारी परांदा
आप अपने पटियाला सूट के साथ इस तरह के फुल्कारी परांदा बालों में सजा सकती हैं. इससे आपको प्रोपर पंजाबी कुड़ी वाला लुक मिलेगा.

गुलाबी परांदा
सिर्फ सूट के साथ ही नहीं बल्कि आप लहंगे और साड़ी के साथ भी परांदा हेयरस्टाइल बना सकती हैं. यहां अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने भी अपने हैवी लहंगे के साथ बालों में गुलाबी परांदा लगाया.

गोटा परांदा
अपने हैवी सूट में सबसे बेस्ट दिखने के लिए आपको परफेक्ट हेयरस्टाइल की जरूरत होगी. ऐसे में आप इस तरह का गोटे वाला परांदा लगाकर अपने बालों को संवार सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः लंबी गर्दन और शार्प कॉलरबोन वाली लड़कियों पर खूब जचेंगे इस तरह के साड़ी-ब्लाउज, ऑप्शन देखकर आप भी हो जाएंगी खुश

फ्लोरल परांदा
फ्लोरल परांदा भी काफी ट्रेंड में हैं. हैवी लुक के लिए आप इस तरह का परांदा भी ट्राई कर सकती हैं. इन्हें आप सूट से लेकर लहंगे और साड़ी के साथ भी यूज करें.

कोढ़ी वाला परांदा
अगर आपको रेगुलर डिजाइन या स्टाइल का परांदा नहीं चाहिए तो आप इस तरह का कोढ़ी वाला परांदा भी खरीद सकती हैं. जब आप इसे अपनी चोटी में लगाएंगी तो और हसीन लगेंगी.

मिरर परांदा
वेलवेट सूट या साड़ियों के साथ आप मिरर वाले परांदे भी स्टाइल कर सकती हैं. आप इस तरह का लुक किसी भी शादी या फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः ये मॉर्डन स्लीव्स आपके सूट की बढ़ाएंगी शोभा, आज ही दर्जी भैया से कहकर बनवा लें डिजाइन