Elon Musk Talks To PM Modi: इस साल की शुरुआत में पीएम मोदी जब वॉशिंगटन की यात्रा पर गए थे तो वहां भी एलन मस्क के साथ बातचीत हुई थी. उस मुलाकात के विषय भी चर्चा में रहे.
Elon Musk Talks To PM Modi: एक तरफ अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनिया भर में दुविधा की स्थिति बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ एलन मस्क भारतीय बाजार में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. मस्क भारत को एक बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार मानते हैं. इसके अलावा उनके महत्वाकांक्षी स्टारलिंक प्रोजेक्ट के पैर भी भारत में जम रहे हैं. इसी बीच आज पीएम मोदी और टेस्ला से सीईओ एलन मस्क ने फोन पर बातचीत की है. दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
दोनों के बीच किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में पीएम मोदी जब वॉशिंगटन की यात्रा पर गए थे तो वहां भी एलन मस्क के साथ बातचीत हुई थी. उस मुलाकात के विषय भी चर्चा में रहे. पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि उन्होंने हाल ही में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ बातचीत की, जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बातचीत में इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हुई बैठक के दौरान उठाए गए विषय भी शामिल थे. दोनों ने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की व्यापक संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इन क्षेत्रों में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
पीएम मोदी इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए AI को बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं. मस्क के साथ बातचीत में टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष रिसर्च, AI, और डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में अपार सहयोग की संभावनाओं पर खुलकर चर्चा हुई. इस बातचीत में पीएम मोदी ने भारत की नवीन नीति ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ (Minimum Government, Maximum Governance) पर भी चर्चा की.
एलन मस्क की टेस्ला मारने वाली है भारत में एंट्री
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क भारत में अपनी कंपनी स्टारलिंक की सेवाएं पूरी तरह से शुरू करना चाहते हैं. ये एक सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडिंग कंपनी है. जिसकी अभी नियामक मंजूरी नहीं प्राप्त हुई है. इसके अलावा एलन मस्क भारत में टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग बेस भी बनाना चाहते हैं. इसको लेकर हालांकि भारत सरकार से पहले बात नहीं बन पा रही थी लेकिन अब ट्रंप के सत्ता में आने के बाद एलन मस्क के हाथ में कूटनीतिक रास्तों के जरिए भारत में एंट्री करने की ताकत भी आ गई है.
ये भी पढे़ं..अमेरिका की चीन से हो सकती है डील, ट्रंप ने दिए संकेत; टैरिफ को लेकर फिर से दिया बयान