भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने उन दावों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि तत्काल टिकटों की बुकिंग के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. IRCTC ने अपने ‘X’ पर इस बात को शेयर करते हुए यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
New Delhi: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने उन दावों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि तत्काल टिकटों की बुकिंग के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. IRCTC ने अपने ‘X’ पर इस बात को शेयर करते हुए यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
सोशल मीडिया पर तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव के बारे में वायरल दावों का खंडन करते हुए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने स्पष्ट किया है कि तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह बयान सोशल मीडिया पर चल रहे उस पोस्ट के जवाब में जारी किया गया है, जिसमें बुकिंग समय में संशोधन का दावा किया गया है. IRCTC ने 13 अप्रैल को ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा कि वर्तमान में AC या नॉन-AC क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग समय में ऐसा कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है.

वर्तमान नियमों के अनुसार, तत्काल बुकिंग ट्रेन के अपने मूल स्टेशन से निर्धारित प्रस्थान से एक दिन पहले खुलती है.
- एसी क्लास (2A, 3A, CC, EC, 3E) के लिए: बुकिंग सुबह 10:00 बजे शुरू होगी.
- नॉन-एसी क्लास (SL, FC, 2S) के लिए: बुकिंग सुबह 11:00 बजे शुरू होगी.
उदाहरण के लिए यदि कोई ट्रेन 19 अप्रैल को रवाना होती है, तो एसी तत्काल टिकटों की बुकिंग 18 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी और नॉन-एसी टिकटों की बुकिंग 11:00 बजे से होगी. IRCTC पोस्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि एजेंटों के लिए अनुमत बुकिंग समय भी अपरिवर्तित रहेगा. इसका मतलब है कि अधिकृत एजेंट बिना किसी बदलाव के मौजूदा शेड्यूल का पालन करना जारी रखेंगे. IRCTC ने यात्रियों से आधिकारिक अपडेट पर भरोसा करने का आग्रह किया है.
यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तत्काल टिकटिंग के बारे में गलत सूचनाएं व्यापक रूप से फैल रही हैं. IRCTC ने यात्रियों को याद दिलाया कि बुकिंग के समय में किसी भी संशोधन के बारे में कोई आधिकारिक संचार नहीं किया गया है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सभी यात्रा और टिकटिंग जानकारी के लिए IRCTC वेबसाइट या ऐप जैसे आधिकारिक चैनलों का उपयोग करें. तत्काल योजना फर्स्ट एसी को छोड़कर सभी वर्गों के लिए बुकिंग की अनुमति देती है, जिसमें प्रति पीएनआर चार यात्री और अतिरिक्त तत्काल शुल्क शामिल है.
ये भी पढ़ेंः सामाजिक सुरक्षा की गारंटी है EPFO: इन पांच तरीकों से जानें चंद मिनटों में अपना PF बैलेंस और पासबुक