The Shreyas Iyer Show: श्रेयस अय्यर कभी घरेलू क्रिकेट में भाग न लेने के चलते BCCI कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए थे, लेकिन उन्होंने मेहनत और प्रदर्शन के दम पर दमदार वापसी की और दोबारा टीम इंडिया के स्टार बन गए.
25-04-2025
Shreyas Iyer: भारत में क्रिकेट का इतना क्रेज है कि आज हर बच्चा कोहली,धोनी और रोहित बनना चाहता है, पर जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही क्रिकेट की भी एक ऐसी डार्क साइड है जिसके बारे में कई लोगों को नहीं पता. इसी डार्क साइड या रिक्वायरमेंट के चलते कई क्रिकेटर्स को अच्छी फॉर्म में होते हुए भी बहुत मुश्किल समय से गुजरना पड़ता है. इन्ही क्रिकेटर्स में शामिल है भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर. श्रेयस के BCCI contract की स्थिति में पिछले साल बड़ा बदलाव हुआ. शुरुआत में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा न लेने की वजह से श्रेयस BCCI के central contract से बाहर हो गए थे. इंडियन क्रिकेट टीम का इतना बड़ा नाम होने के बावजूद श्रेयस को इस दिक्कत से गुजरना पड़ा. बता दें, 30 वर्षीय अय्यर ने नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया था, इसी के साथ वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.
एक नजर श्रेयस के रिकार्ड्स पर
बात करें घरेलू करियर की तो श्रेयस अय्यर ने 2014 में ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए United Kingdom का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने 99 की औसत से 297 रन बनाए थे, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 171 था, जो एक रिकॉर्ड था. श्रेयस अय्यर ने नवंबर 2014 में लिस्ट ए क्रिकेट में debut किया, 2014-15 विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए, उन्होंने 54.60 की बल्लेबाजी औसत से 273 रन बनाए.

IPL डेब्यू में ही 2.6 करोड़ में खरीदे गए
श्रेयस पहली बार तब हेडलाइंस में आये जब तत्कालीन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें 2015 आईपीएल नीलामी में ₹2.6 करोड़ (लगभग US$416,000) में खरीदा, बता दें उन्होंने उस सीज़न में 439 रन बनाए और आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड भी जीता. इसके साथ ही अगले छह सीज़न में, वह टीम और उसके कप्तान का मुख्य आधार बन गए, उन्होंने चार अलग-अलग सीज़न में 400 से अधिक रन बनाए.
आखिर क्यों श्रेयस को BCCI ने किया बाहर ?
कहते हैं कि जब आप किसी चीज को शिद्दत से चाहते हैं तो पूरी दुनिया आपको उससे मिलाने की कोशिश करती है. श्रेयस अय्यर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जो कभी कॉन्ट्रैक्ट से बाहर थे, आज उन्होंने अपनी मेहनत से अपनी जगह टीम में बनाई और स्टार बन गए. शुरुआत में उन्हें घरेलू क्रिकेट में भाग न लेने के कारण बीसीसीआई के central contract से बाहर रखा गया था, हालांकि, घरेलू क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता और 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 2024-25 सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध में फिर से शामिल कर लिया गया.
यह भी पढे़ं: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 43वें लीग मैच में कांटे की टक्कर, कौन पड़ेगा भारी?