Sunil Gavaskar Viral Video : सुनील गावस्कर का जो वीडियो पर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक रोबो डॉग उनके साथ मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है. आईपीएल ने इस रोबो का नाम चंपक रखा है.
Sunil Gavaskar Viral Video : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रोमांचित मुकाबला खेला गया. इस मैच में RCB ने 11 रन से अपने नाम किया, इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का बचपन जाग गया और इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) रोबो डॉग (चंपक) के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए. बता दें कि यह वीडियो बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम का बताया जा रहा है.
रोबो डॉग ने मचाया जमकर धमाल
इंडियन प्रीमियर लीग की बॉडी ने इस रोबो डॉग का नाम चंपक रहा है और यह नाम लोगों को भी काफी पसंद आया था. इस दौरान सुनील गावस्कर ने भी चंपक के साथ काफी मस्ती मजाक किया. यह रोबो आईपीएल में काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, कभी किसी खिलाड़ी के साथ मस्ती करता हुआ दिखाई देता है तो कभी किसी प्लेयर की एक्टिंग करता नजर आ जाता है. आपको बताते चलें कि महेन्द्र सिंह धोनी के साथ भी रोबो डॉग के वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें वह काफी मस्ती करते हुए दिखे थे. अब गावस्कर ने भी इस डॉग के साथ काफी मजाक किया है जिसको देखने के बाद क्रिकेट फैंस भी काफी मस्ती करते हुए दिखाई दिया. जब लिटिल मास्टर खेल खेलकर थक गए तो उसके बाद भी चंपक ने उनका पीछा नहीं छोड़ा.
Looks like Sunny G found a new friend 😊 #TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/VPX7CU2ZMb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
कई एक्टिविटी कर सकता है चंपक
चंपक एक रोबोट की तरह हाई टेक फ्रेम के रूप में तैयार किया गया है. यह कई दफा इंसानों की तरह चल सकता है, मुड़ सकता, दौड़ सकता है और अपने पिछले पैरों में पूरी तरह से संतुलित करने के साथ मूव भी कर सकता है. चंपक के सिर पर एक कैमरा भी लगा हुआ जो बाउंड्री किनारे या टीम के डगआउट से नए एंगल को दिखाने में काफी मदद करता है. साथ ही चंपक सिक्के को मैदान पर ले जाता है और ब्रेक के दौरान अंपायर को ड्रिंक से लेकर टावल तक देता है. वहीं, अगर मुकाबले की बात करें तो RCB को इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर पहली बार जीत मिली है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेलने गए मुकाबले में RCB ने राजस्थान के खिलाफ 11 रनों से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें- ‘ईमानदारी से कहूं तो…’ Shreyas Iyer की बहन ने फैंस पर निकाली भड़ास; जानें क्या है पूरा माजरा