Pahalgam Terrorists Attack : पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए लोगों की खबर सुनकर पूरा देश दहल गया था. इसी बीच लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में घायलों से मिलने के लिए पहुंचे.
Pahalgam Terrorists Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और उस दौरान कई लोग घायल हो गए थे. इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पहुंचे थे. बता दें कि 22 अप्रैल को हुई घटना में घायल हुए लोगों से जानकारी लेने के लिए राहुल गांधी बादामीबाग छावनी (Badamibagh Cantonment) में सेना के बेस अस्पताल का भी दौरा कर सकते हैं. कांग्रेस के एक नेता बताया कि लोकसभा प्रतिपक्ष नेता व्यापार और पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे.
उपराज्यपाल और सीएम से करेंगे मुलाकात
इसके अलावा राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी पर्सनली मिलकर आतंकी घटना पर चर्चा करेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी हमले और उसके बाद की स्थिति को देखते हुए कश्मीरियों समेत देश के लोगों के घावों पर मरहम लगाने का संदेश लेकर आए हैं. बता दें कि हमले के बाद गुरुवार को बुलाई गई कांग्रेस कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिकी की यात्रा बीच में ही छोड़ दिया था. दूसरी तरफ केंद्र सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें पार्टियों को इस भयानक आतंकियों हमले के बारे में जानकारी दी गई.
पाकिस्तान वीजा को किया रद्द
भारत ने पाकिस्तानी उच्चाोयग (Pakistan High Commission) के अधिकारियों को तलब कर दिया है कि उन्हें एक सप्ताह के भीतर देश छोड़ना है. इसके अलावा केंद्र ने सार्क वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानियों को मिलने वाले वीजा को भी रद्द करने का फैसला किया है. साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का ऑर्डर पास किया है. दूसरी तरफ विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञाप्ति में कहा कि भारत के तरफ से पाकिस्तानियों को दिए गए वैध वीजा 27 अप्रैल, 2025 को खत्म कर दिया जाएगा. इसी बीच पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले परिजनों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें- लॉंग टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत में रहने की मंजूरी: विदेश मंत्रालय