Box Office Collection Report: सिनेमाघरों में फिल्म जाट का जादू बरकरार है. वहीं, दूसरी ओर फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ भी कलेक्शन के मामले में सलमान खान की फिल्म सिकंदर से आगे निकल गई है.
Box Office Collection Report: सिनेमाघरों में फिल्म जाट का जादू बरकरार है. हाल में सलमान खान की सिकंदर भले ही लोगों पर अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं रही हो लेकिन सनी दोओल की फिल्म जाट का दबदबा अभी तक कायम है. इसके साथ ही फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ भी अपना जलवा बिखेर रही है. कलेक्शन के मामले में ये मूवी सलमान खान की फिल्म सिकंदर से आगे निकल गई है.
बॉक्स ऑफिस पर कायम है जाट की कमाई
सनी देओल की ‘जाट’ ने रिलीज के बाद से ही लोगों का ध्यान खींचा है. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई है और तब से लेकर अब तक फैन्स के बीच जमी हुई है. पहले दिन इसने 9 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की है. वीकेंड पर फिल्म ने 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर दम दिखाया. इसके बाद से 7वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. हालांकि, इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इसने अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है. ‘जाट’ ने अब तक 57.31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
तेजी की अब भी उम्मीद
फिल्म जाट हिंदी और साउथ के दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुकी है. 100 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच गई है और अब भी इसमें तेजी की उम्मीद जताई जा रही है.
‘गुड बैड अग्ली’ भी नहीं है कम
वहीं, अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने भी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म ने पहले दिन 29.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ जोरदार शुरुआत की थी. दर्शकों को अपनी ओर खींचने में फिल्म सफल साबित हुई है. वहीं, बुधवार को फिल्म ने करीब 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन अब 113.3 करोड़ रुपये हो गया है.
सलमानकी सिंकंदर हुई फ्लॉप
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की ‘सिकंदर’ इस साल ईद पर रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म फैन्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. वहीं, बुधवार को मूवी ने सिर्फ 14 लाख रुपये का कलेक्शन किया. इसकी कुल कमाई 109. 74 करोड़ रुपये हुई है.
यह भी पढ़ें: Jaat Box Office Collection Day 8: लंबी रेस की घोड़ा है फिल्म जाट, कमाई में दी कई मूवीज को पटखनी