Tahawwur Rana: साल 2008 में मुबंई में हुए 26/11 अटैक के आरोपी तहव्वुर राणा को गिरफ्त में ले लिया गया है. इस कड़ी में उसने NIA से कुछ चीजों की मांग की है.
Tahawwur Rana: मुबंई में हुए 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को NIA ने गिरफ्त में ले लिया है और रोजाना 10 घंटे की पूछताछ कर रही है जिससे उस साजिश का पता चल सके जिसमें 166 लोगों ने अपनी जान गवाई थी और 238 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस बीच उसने NIA से कुछ चीजों की मांग की है. इनमें पेन, एक नोटपैड और कुरान की मांग की है. इसकी जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है.
वकील से मिलने की भी मिली अनुमति
सूत्रों की मानें तो इस दौरान NIA के अधिकारी आरोपी राणा की मेडिकल जांच भी सुनिश्चित कर रहे हैं और दिल्ली की एक अदालत के निर्देश पर उसे अपने वकील से मिलने की अनुमति भी दी है. अदालत ने राणा को 18 दिन की NIA हिरासत में भेजा था.
राणा ने की ये मांग
तहव्वुर राणा ने NIA से कुरान, कलम और कागज की मांग की है. जोकि उसे मुहैया करा दी गई है. वहीं, उसके ऊपर कड़ी नजर भी रखी जा रही है. कहीं पेन से वह खुद को नुकसान नहीं पहुंचा ले. इन तीन चीजों के अलावा तहव्वुर राणा ने किसी और चीज की कोई मांग नहीं की है. वहीं, अगर खाने की बात करें तो इसे लेकर भी उसने कोई खास मांग नहीं की है. उसे वहीं खाना दिया जा रहा है जो अन्य आरोपियों को दिया जाता है. आपको बता दें कि तहव्वुर राणा को नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित NIA मुख्यालय के अंदर एक उच्च सुरक्षा वाले सेल में रखा गया है, जहां पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी मौजूद होते हैं.
अब तक के पूछताछ में क्या पता चला?
यहां आपको बता दें कि NIA सूत्रों की मानें तो जब सितंबर 2006 में हेडली भारत आया तो उसे रिसीव करने वाला शख्स ‘B’ ही था, जिसे तहव्वुर हुसैन राणा ने फोन करके हेडली के लिए जरूरी इंतजाम करने को कहा था. हालांकि, NIA की टीम इन 18 दिनों में इस सवाल को भी सामने ला सकती है. शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि तहव्वुर राणा पाकिस्तान के पंजाब के चिचबुतनी गांव का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा को लाया गया भारत, लैंडिंग के बाद जल्द ही गिरफ्त में होगा आरोपी: सूत्र