Harvard University : दुनिया भर के देश ट्रंप प्रशासन के टैरिफ वार से परेशान है और अब आंतरिक मामलों में भी डोनाल्ड ट्रंप एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का ग्रांट रोक दिया है.
Harvard University News : अमेरिकी विश्वविद्यालय में चल रहे है भारी विरोध प्रदर्शन के बीच ट्रंप प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. व्हाइट हाउस ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को मिलने वाली 2.2 बिलियन से ज्यादा आर्थिक सहायता को रोक दिया है. इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी ने सोमवार को कहा कि वह परिसर में सक्रियता सीमित करने की ट्रंप प्रशासन मांगों का अनुपालन नहीं करेगा. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) ने ट्रंप प्रशासन को लिखे पत्र में व्यापक सरकारी और नेतृत्व सुधारों की मांग की है. इसके अलावा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने यूनिवर्सिटी को दिए जाने वाले 60 मिलियन डॉलर के अनुबंधों को भी रोक दिया है.
छात्र नहीं होंगे गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल
दरअसल, मामला यह है कि अमेरिकी विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन में हो रही कार्रवाई को लेकर छात्र-छात्राओं ने भारी विरोध-प्रदर्शन किया और इसको लेकर अब यूनिवर्सिटी कैंपस को एक्टिविज्म की संज्ञा दी गई थी. इसी बीच ट्रंप प्रशासन ने यूनिवर्सिटी से अनुरोध किया था कि वह कैंप एक्टिविज्म को जल्द बंद कर दें लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसके बाद व्हाइट हाउस ने आर्थिक मदद रोकने का फरमान जारी कर दिया. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय में बड़े बदलाव के लिए कहा गया है. ट्रंप प्रशासन का स्पष्ट शब्दों में कहना है कि जो भी छात्र किसी गैर-कानूनी गतिविधि, उत्पीड़न और हिंसा जैसी घटनाओं में शामिल होते हैं उनका ग्रांट रोक दिया जाएगा.
सरकार को यूनिवर्सिटी मामले में दखल नहीं देना चाहिए
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रंप प्रशासन की तरफ से जारी नोटिस का जवाब दिया है. विश्वविद्यालय के अध्यक्ष एलन गार्बर (Alan Garber) ने पटलवार किया है और उनका कहना है कि किसी भी सरकार को इस तरह के निर्देश नहीं देने चाहिए जिसकी वजह से शिक्षा व्यवस्था में कोई रुकावट आए. प्राइवेट यूनिवर्सिटी क्या पढ़ा सकते हैं? किस व्यक्ति को प्रवेश दे सकते हैं और किन क्षेत्रों में अध्ययन करवाने का काम करते हैं. यह यूनिवर्सिटी प्रशासन का खुद का फैसला है और इसमें किसी भी सरकार को दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए. वहीं, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अलावा ट्रंप प्रशासन ने कैंपस एक्टिविज्म के चक्कर में दूसरे विश्वविद्यालय के अनुदान पर भी रोक लगा दी है. इस लिस्ट में दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटी भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी का निधन, 85 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस