Sonarika Bhadoria Bangles Design : टीवी की जानी मानी अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया की चूड़ियों का कलेक्शन बेहद शानदार हैं. इस तरह के डिजाइन आपके हर लुक को कंप्लीट करेंगे.
Sonarika Bhadoria Bangles Design : टीवी पर पार्वती का रोल निभाने वाली सोनारिका भदौरिया अपनी लुक्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वेस्टर्न के साथ-साथ वह इंडियन वियर में भी कमाल लगती हैं. वह अपने इंडियन लुक को कंप्लीट करने के लिए चूड़ियां जरूर पहनती हैं. उनकी चूड़ियों का कलेक्शन बेहद खास है. ऐसे में हम आपके लिए उनकी कलेक्शन की एक झलक लेकर आए हैं.
सुहागन के लिए चूड़ियां

नई नवेली दुल्हन इस तरह की चूड़ियों को ट्राई कर सकती हैं. इस डिजाइन की चूड़ी हर लुक के साथ बिल्कुल अच्छी लगेंगी. सोनारिका भदौरिया ने इन चूड़ियों को व्हाइट कलर के सूट के साथ कैरी किया है.
डायमंड कड़े

रेड कलर के कांच की चूड़ियों के साथ कड़े बेहद प्यारे लगते हैं. सोनारिका ने खास डायमंड के एलिगेंट ट्रेडिशनल स्टाइल वाले कड़े अपनी शादी के दौरान पहना था. हर तरह के कड़े सूट, साड़ी और लहंगे के साथ बहुक एलिगेंट लगे हैं. ये कंफर्टेबल के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी हैं.
गोल्ड की चूड़ियां

मैटल वाली सिंपल चूड़ियां के साथ सोने के कंदन का डिजाइन एकदम गजब लगता है. इस तरह से चूड़ियों को पहनने से आपके हाथ की शोभा और भी ज्यादा बढ़ जाती है. सोनारिका के कलेक्शन से आपको भी ऐसी बैंगल्स लाइट से लेकर हैवी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं.
सिंपल चूड़ियां

हरे रंग की कांच की चूड़ियां हर आउटफिट पर कमाल लगती हैं. लाइट कलर के आउटफिट के साथ कांच की चूड़ियां खूब जचती हैं.
वहीं, व्हाइट कलर की सिल्क साड़ी के साथ सोनारिका ने प्लेन रेड कलर की चूड़ियां कैरी की है, जो बेहद प्यारी और रॉयल लग रही हैं.
कुंदन कड़े

इस येलो कलर की बनारसी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने नग लगे हुए कुंदन कड़े कैरी किए हैं. इस तरह के कड़े आजकल बेहद ट्रेंड में हैं. अपने इस लुक को उन्होंने लंबे इयररिंग, मांग में सिंदूर और मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया है.
वेलवेट चूड़ियां

वेलवेट की चूड़ियां और मीनाकारी कुंदन वर्क के कंगन का स्टाइल कमाल का लगता है. आप भी इस तरह की चूड़ियां ट्राई कर सकती हैं. वेलवेट बैंगल्स बेहद ही एलिगेंट लुक देते हैं.
यह भी पढ़ें: Hira Mani Suit Collection : पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hira Mani के ये एलिगेंट सूट के भारत में भी हैं खूब चर्चें