JD Vance Visit India : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने पूरे परिवार के साथ भारत की चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए हैं. इस दौरान उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया.
JD Vance Visit India : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने पूरे परिवार के साथ भारत के 4 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं. उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया. इस बीच वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात करेंगे. वहीं, कुछ देर के बाद वो अपने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर दर्शन करने जाएंगे. ये दौरा उस समय में हो रहा है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों के साथ भारत पर भी टैरिफ लगाया है.
अहम है जेडी वेंस का ये दौरा
आपको बता दें कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल से लेकर 24अप्रैल तक भारत में रहने वाले हैं. इन दौरान वो प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात भी करेंगे. उनके मुलाकात में वो भारत और अमेरिका के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था और दुनिया से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगे.
जेडी वेंस का क्या है शेड्यूल?
गौरतलब है कि जेडी वेंस 13 साल में भारत की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. यह यात्रा बेहद अहम है क्योंकि पिछले एक दशक में किसी भी अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भारत की यात्रा नहीं की है. वहीं, इससे पहले साल 2013 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति और बाद में राष्ट्रपति बने जो बाइडन भारत आए थे. वहीं, जेडी वेंस से आज शाम करीब 7 बजे पीएम मोदी मुलाकात करेंगे. इसके बाद से जेडी वेंस अपने पूरे परिवार के साथ आगरा और जयपुर भी जाएंगा. जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा के साथ बेटे इवान, विवेक और 2 साल की बेटी मिराबेल भी आई है.
दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के इस दौरे को देखते हुए राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कुछ जगहों पर वाहनों की आवा-जाही बंद कर दी गई है.
अधिकारियों के साथ होगा डिनर
भारत और अमेरिका को अंतिम रूप देने के लिए बड़े जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है. इस कड़ी में समझौते में टैक्स, बाजार में पहुंच और अन्य व्यापारिक मुद्दों को शामिल किया जाएगा. पीएम मोदी, वेंस और उनके साथ आए अमेरिकी अधिकारियों के लिए डिनर का भी आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन के जरिए कई मुद्दों पर खुलकर बात की जा सकती है.
विदेश मंत्रालय का आया बयान
इस दौरे को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह यात्रा दोनों देशों को संबंधों की प्रगति को लेकर समीक्षा करने और 13 फरवरी को प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान जारी संयुक्त बयान के कार्यान्वयन की स्थिति का जायजा लेने का अवसर देगी. साथ ही दोनों पक्ष कई मुद्दों विचार-विमर्श करेंगे.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के साथ डिनर करेंगे US वाइस प्रेसिंडेट जेडी वेंस, टैरिफ पर हो सकती है बात; ये है पूरा कार्यक्रम