Earrings for Slim Face: आपके लिए एक्ट्रेस सना मकबूल का खूबसूरत इयररिंग कलेक्शन लेकर आए हैं, जो स्मिल फेस वाली लड़कियों पर खूब खिलेगा.
18 April, 2025
Earrings for Slim Face: हर लड़की के पास इयररिंग्स का अच्छा खासा कलेक्शन होता है. वैसे भी अच्छे इयररिंग्स एथनिक और वेस्टर्न लुक को बदल सकते हैं. अगर आप भी सूट, साड़ी और लहंगे में एक नंबर लगना चाहती हैं तो अपने एथनिक वियर के साथ एक्ट्रेस सना मकबूल जैसे इयररिंग्स पहन सकती हैं. हम आपके लिए उन्हीं का इयररिंग कलेक्शन लेकर आए हैं. खासतौर से ये इयररिंग स्लिम फेस वाली लड़कियों पर खूब अच्छे लगेंगे.

पर्ल हैंगिंग
डार्क ग्रीन कलर के सूट के साथ सना मकबूल ने पर्ल हैंगिंग इयररिंग्स को पेयर किया. आप भी किसी त्योहार पर उनकी तरह रेडी हो सकती हैं.

डायमंड इयररिंग
सना मकबूल ने गुलाबी रंग के खूबसूरत लहंगे के साथ डायमंड हार और इयररिंग पहने थे. स्लीक बन और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपना लहंगा लुक कम्पलीट किया.

रूबी इयररिंग
अनारकली सूट में सना मकबूल बहुत ही प्यारी लग रही हैं. बालों में गुलाबी फूल, माथे पर बिंदी और रूबी इयररिंग ने सना के लुक में चार चांद लगाने का काम किया.

यह भी पढ़ेंः 6 राजपूती ब्लाउज डिजाइन जो बढ़ाएंगे आपकी शान, पहनकर मिलेगा असली वाला रॉयल लुक
फ्लोरल डिजाइन
सना मकबूल का ये लुक किसी भी डे फंक्शन के लिए परफेक्ट है. उन्होंने कानों में फ्लोरल डिजाइन वाले इयररिंग्स के साथ अपने रिच लुक को पूरा किया.

जिग जैग डिजाइन
सना मकबूल पर जिग जैग हूप्स बहुत अच्छे लग रहे हैं. एथनिक वियर के अलावा आप इस तरह के इयररिंग्स को वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

स्टोन इयररिंग
ऑलिव ग्रीन कलर के अनारकली सूट को सना मकबूल ने येलो स्टोन इयररिंग्स के साथ पेयर किया. आप भी इस तरह के स्टेटमेंट इयररिंग अपने जूलरी कलेक्शन में जरूर शामिल करें.

हैंगिंग इयररिंग
सना मकबूल ने पेस्टल ग्रीन कलर की साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया जिसपर पर्ल वर्क किया हुआ था. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने हैंगिंग इयररिंग का सहारा लिया.
यह भी पढ़ेंः मार्केट में आ गए चांदी की पतली पायलों के नए डिजाइन, पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद