Saree Prepared for Queens: साड़ियां हर लड़की को पसंद होती हैं. लेकिन कुछ साड़ियां ऐसी भी है जिसे पहले के ज़माने में सिर्फ रॉयल घराने की महिलाएं पहनती थीं.
01 May, 2025
Saree Prepared for Queens: कई दशकों या कह सकते हैं कि सदियों से साड़ियां महिलाओं के फैशन और स्टाइल का हिस्सा बनी हुई हैं. आज भी कोई खास मौका हो या फंक्शन लड़कियां सबसे पहले साड़ियों की ही खरीदारी करती हैं. हालांकि, सालों पहले कुछ ऐसी साड़ियां बनाई जाती थी जिन्हें सिर्फ रॉयल घराने की महिलाएं ही पहनती थीं. क्या आप जानते हैं उन साड़ियों के बारे में? अगर नहीं तो आज आपके लिए उसी रॉयल साड़ी की जानकारी लेकर आए हैं.

महिलाओं की पहली पसंद
तीज त्योहारों पर पहनने के लिए ट्रेडिशनल साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद हैं. सालों पहले चंदेरी साड़ी पर सोने और चांदी से बने तारों से कढ़ाई की जाती थी.

रॉयल फैमिली
इन चंदेरी साड़ियों को खासतौर से रॉयल परिवार की महिलाओं के लिए ऑर्डर पर तैयार किया जाता था. इन्हें बनाने के लिए खास कारीगर बुलाए जाते थे.

बेशकीमती साड़ियां
आज भारत के लगभग हर शहर में साड़ियों का ट्रेंड हैं. हालांकि, कुछ साड़ियां बेशकीमती होती हैं. आम लोगों के लिए इन्हें खरीदना आज भी मुश्किल होता है.
यह भी पढ़ेंःअब मत लेना फिटिंग की टेंशन, मार्केट में आ गए हैं नए और कंफर्टेबल ब्लाउज डिजाइन के ऑप्शन

कांजीवरम साड़ी
चंदेरी के अलावा कांजीवरम साड़ियों पर भी सोने और चांदी के तारों से कढ़ाई की जाती थी. आज भी अमीर घरों की महिलाओं के लिए ऐसी कांजीवरम और कोटा डोरिया की साड़ी बनाई जाती हैं.

शानदार कढ़ाई
ये रॉयल और महंगी साड़ियां अपने खूबसूरत डिजाइन और कढ़ाई के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. वहीं, चांदी और सोने के धागे इन साड़ियों में अलग सी शाइन डालते हैं.

रेशम के धागे से बनी साड़ियां
कांजीवरम फैब्रिक काफी मजबूत होता है. रॉयल घरानों की महिलाओं के लिए इसमें रेशम के धागे और चांदी और सोने के तारों को मिलाकर इन्हें तैयार किया जाता है.
यह भी पढ़ेंःगर्मी चरम सीमा पर पहुंचे, उससे पहले खरीद लें कॉटन के कपड़े; इन कुर्ता सेट्स को पहनकर लगेंगी सबसे हटके