Stretchable Blouses: ब्लाउज की फिटिंग सही नहीं होती है तो साड़ी का पूरा लुक खराब हो सकता है. हालांकि, अब आपको फिटिंग की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.
30 April, 2025
Stretchable Blouses: ब्लाउज डिजाइन के लिए लड़कियां खूब रिसर्च करती हैं. अच्छा ब्लाउज साड़ी और लहंगे का पूरा लुक बदलने के लिए काफी हैं. यही वजह है कि किसी खास मौके के लिए लड़कियां साड़ी या फिर लहंगा खरीदते ही ब्लाउज सिलवाने के लिए टेलर के पास पहुंच जाती हैं. हालांकि, ब्लाउज सिलवाना भी किसी आफत से कम नहीं होता. मगर अब आपको फिटिंग की टेंशन लेकिन की कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए सबसे स्टाइलिश रेडीमेड ब्लाउज का कलेक्शन लेकर आए हैं.

फुल स्लीव ब्लाउज
अगर आप नहीं जानतीं कि अपनी हल्के रंग की साड़ी के साथ कौन सा ब्लाउज पहने तो फिर खुशी कपूर का ये लुक देखें. उन्होंने अपनी टिश्यू साड़ी को व्हाइट कलर के फुल स्लीव ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.

ब्रोकेट ब्लाउज
हल्की फुल्की साड़ियों में ट्रेडिशनल लुक के लिए आप सान्या मल्होत्रा की तरह एक ब्रोकेट ब्लाउज पहन सकती हैं. ऐसे रेडीमेड ब्लाउज आपको आसानी से ऑनलाइन और मार्केट में हर साइज में मिल जाएंगे.

नेट ब्लाउज
प्लेन ब्लैक साड़ी या फिर लहंगे के साथ एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जैसा फ्लोरल वर्क नेट फुल स्लीव ब्लाउज काफी अच्छा लगेगा. बाकी ब्लैक कलर का ब्लाउज आपकी कई साड़ियों पर चल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः दुल्हन के साथ उसकी सहेलियों पर भी खूब जचेंगे Hiba Nawab जैसे लहंगे, खूबसूरती पर फिदा हो जाएंगे सारे मेहमान

डीपनेक ब्लाउज
ऐसा नहीं है कि रेडीमेड ब्लाउज में आपको डिजाइन के ऑप्शन कम मिलेंगे. ऑनलाइन और मार्केट में आपके लिए हर कलर और साइज में ब्लाउज मौजूद हैं.

प्लेन ब्लैक ब्लाउज
ब्लैक कलर का ब्लाउज आप कई रंगों की साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं. गोल्डन से लेकर लाल रंग की साड़ी पर ऐसा ब्लाउज खूब जचेगा.

पैडेड ब्लाउज
अगर आपको पैडेड ब्लाउज पहनना है तो ये रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे. मार्केट में आपको पैडेड ब्लाउज के एक से बढ़कर एक ऑप्शन और डिजाइन मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः आपकी पायल की छम छम से खिल उठेगा पूरा घर, सूट-साड़ी के साथ खूब जमेंगे मार्केट में ट्रेंड कर रहे ये नए डिजाइन