Latest Payal Design: अगर आपको भी पायल पहनना पसंद है तो फिर आज आपके लिए खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइन वाली एंकलेट लेकर आए हैं.
30 April, 2025
Latest Payal Design: भारत की लड़कियों को पायल पहनना काफी पसंद है. यही वजह है कि मार्केट में हर साल पायलों के नए-नए डिजाइन ट्रेंड करने लगते हैं. खासतौर से सूट और साड़ी के साथ पायल खूब अच्छी लगती हैं. अगर आप भी उन लड़कियों में से एक हैं जिन्हें पायल की छम छम पसंद है तो फिर आपके लिए पायल के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं. ऐसी पायल आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगाने में ज़रा भी कसर नहीं छोडेंगी.

महारानी पायल
अगर आपको रॉयल और एलिगेंट लुक पसंद है तो फिर इस तरह की महारानी पायल जरूर पसंद आएंगी. ऐसी पायल आपने महिलाओं के पैरों में कम ही देखी होंगी.

हैवी पायल
अगर आपको ज्यादा घुंघरू वाली पायल पसंद है तो फिर इस तरह के डिजाइन देख सकती हैं. ऐसी पायल आपके ट्रेडिशनल लुक को कम्पलीट कर सकती हैं.

पगफूल
जैसे हथफूल ब्राइडल जूलरी का अहम हिस्सा हैं, वैसे भी पगफूल भी बन चुके हैं. अगर आप भी अपने ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाना चाहती हैं तो फिर एक जोड़ी पगफूल खरीद लें.

लटकन घुंघरू पायल
अपने एथनिक वियर में परफेक्ट लगने के लिए आप इस तरह की लटकन घुंघरू वाली पायल भी पहन सकती हैं. इस तरह की पायल मार्केट में काफी ट्रेंड भी कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः पार्टी में लगेंगी सबसे अमीर, बस फंक्शन में पहन लें Divyanka Tripathi जैसी रॉयल साड़ी

सिल्वर पायल
चांदी की पायल पैरों में बहुत ही खूबसूरत लगती है. खासतौर से हैवी साड़ियों और लहंगे के साथ ऐसी पायल पहनकर बड़ी ही रॉयल फीलिंग आती है.

स्टोन वर्क पायल
अगर आप चांदी की पायल में कुछ कलर एड करवाना चाहती हैं तो फिर ये डिजाइन देखें. सिल्वर के साथ गुलाबी स्टोन का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा है.

लहरिया पायल
लहरिया पायल पहनकर आपके पैरों की खूबसूरती और बढ़ जाएगी. इस तरह के पायल डिजाइन आपको आसानी से किसी भी सुनार की दुकान पर मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः दुल्हन के साथ उसकी सहेलियों पर भी खूब जचेंगे Hiba Nawab जैसे लहंगे, खूबसूरती पर फिदा हो जाएंगे सारे मेहमान