Rajputi Blouse Designs: राजपूती आन, बान और शान को लेकर बहुत लोग बातें करते हैं. लेकिन आज आपके लिए राजपूती स्टाइल के ब्लाउज का कलेक्शन लेकर आए हैं.
18 April, 2025
Rajputi Blouse Designs: राजपूती कल्चर काफी रॉयल होता है. यही वजह राजपूतानी आन, बान और शान के बारे में कई लोग बात करते हैं. बात करें राजपूती स्टाइल की तो इसका भी कहीं मुकाबला नहीं हैं. राजपूती महिलाएं जब भी पोशाक या लहंगा पहनती हैं तो उन्हें अलग ही शाही लुक मिलता है. अगर आपको भी उन्हीं की तरह रिच और रॉयल लुक चाहिए तो आज राजपूती स्टाइल के बलाउज का कलेक्शन लेकर आए हैं.

पोशाक ब्लाउज
राजपूती पोशाक बहुत ही रॉयल लगती है. इसमें अंग-अंग ढ़क जाता है. अगर आपको भी ये पोशाक पसंद है तो अपने पसंदीदा कलर में एक राजपूती पोशाक खरीद लें.

कलरफुल ब्लाउज
आप टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा की तरह राजस्थानी स्टाइल का कलरफुल ब्लाउज और लहंगा सेट भी पहन सकती हैं. ट्रेडिशनल जूलरी के साथ आपको भी परफेक्ट लुक मिल सकता है.

ट्रेडिशनल राजपूती पोशाक
राजपूती महिलाओं के लिए उनकी पोशाक बहुत ही खास होती है. हर त्योहार और फंक्शन में वो इसी तरह की पोशाक पहनना पसंद करती हैं. आपको भी ट्रेडिशनल राजस्थानी पोशाक से प्यार हो ही जाएगा.

थ्री फोर्थ स्लीव
अगर आप अपनी राजस्थानी प्रिंट वाली साड़ी के लिए परफेक्ट राजपूती ब्लाउज ढूंढ़ रही हैं तो चारू असोपा की तरह थ्री फोर्थ स्लीव डिजाइन बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः साड़ियों से लेकर रॉयल लहंगों तक, नई दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं मीरा कपूर का एथनिक कलेक्शन

गोल्डन बॉर्डर ब्लाउज
चारू असोपा राजपूती पोशाक में बहुत ही रॉयल लग रही हैं. व्हाइट और गोल्डन कलर का कॉम्बिनेश काफी रिच लग रहा है. आप भी उनकी तरह ट्रेडिशनल राजपूती ब्लाउज सिलवा सकती हैं.

लॉन्ग ब्लाउज
राजस्थान के शानदार महल और उनकी खूबसूरत पोशाक का कॉम्बिनेशन कभी गलत हो ही नहीं सकता. अगली बार आप जब भी राजस्थान घूमने जाएं तो इस तरह तैयार होकर तस्वीर जरूर खिंचवाएं.

चोली स्टाइल ब्लाउज
राजस्थानी लहंगा और चोली काफी ट्रेंड में रहते हैं. अगर आपको भी वहां का कल्चर परंद है तो अपने आउटफिट कलेक्शन में इस तरह का एक लहंगा चोली जरूर शामिल करें.
यह भी पढ़ेंः साउथ इंडियन ब्राइड्स के लिए बेस्ट रहेंगी कांचीपुरम साड़ियां, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी पहन चुकी हैं कई बार