Cigarette Pants Designs: सूट में फैंसी और स्टाइलिश लुक के लिए आप बॉटम को लेटेस्ट डिजाइन दे सकती हैं. आज आपके लिए उन्हीं का कलेक्शन लेकर आए हैं
13 April, 2025
Cigarette Pants Designs: अगर आप भी एक ही डिजाइन और स्टाइल का कुर्ता सेट पहन-पहनकर बोर हो चुकी हैं तो एक बार ये नया सूट कलेक्शन देख लें. यहां आज आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन के बॉटम वियर का कलेक्शन लेकर आए हैं. आप भी अपने कुर्ते के साथ इस तरह की सिगरेट पैंट पहनेंगी तो और स्टाइलिश लगेंगी. आप इन्हें रेडीमेड खरीद सकती हैं या फिर दर्जी से कहकर बनवा भी सकती हैं.

कॉटन पैंट
अपने कॉटन सूट के साथ आप इस तरह की सिगरेट पैंट बनवाकर पहन सकती हैं. वैसे, इस तरह के बॉटम आपको रेडीमेड सूटों में भी मिल जाएंगे.

लेस वाले बॉटम
कुर्ते से मैच करती हुई लेस आप अपने प्लाजो पैंट में भी लगवा सकती हैं. इस तरह से आपको परफेक्ट सूट लुक भी मिलेगा और आप स्टाइलिश भी दिखेंगी.

डिजाइनर लुक
अगर आप अपने सिंपल लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो फिर बॉटम पर अच्छा डिजाइन बनवाएं. इन्हें आप कुर्ते के साथ पहनकर और प्यारी लगेंगी.
यह भी पढ़ेंःशिफॉन साड़ियों के साथ बनाए Akshara Gowda जैसी नई-नई हेयरस्टाइल, लगेंगी उनसे भी ज्यादा हसीन

हाई लो सिगरेट पैंट
कॉटन सूट के साथ पहनने के लिए आप इस तरह की हाई लो सिगरेट पैंट भी पहन सकती हैं. पेस्टल कलर्स के कुर्तों के साथ इस तरह के बॉटम खूब अच्छे लगते हैं.

कॉटन विद नेट
आपने कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कुर्ते के साथ इस तरह की सिगरेट पैंट पहने हुए देखा होगा. आप भी इन्हें अपने फैंसी कुर्ते के साथ पहनकर स्टाइल मार सकती हैं.

बटन डिजाइन
चंदेरी और फिर ऑर्गेंजा सूटों के साथ इस तरह के बटन डिजाइन वाले बॉटम काफी अच्छे लगते हैं. अपने पार्टी वियर सूट्स के साथ आप इस तरह की सिगरेट पैंट जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः सूट खरीदने से पहले झटपट देख लें ये डिजाइन, पहनकर लगेंगी बॉलीवुड हसीनाओं जैसी स्टनिंग